गाजियाबाद । रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर इलेक्ट राजू सुब्रह्मण्यम ने मेरठ रोड स्थित वरदान मल्टी स्पेश्यालिटी अस्पताल में एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। यह एंबुलेंस सेवा आरएचएएम फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सैफ्रोन, डिस्ट्रिक्ट रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सेंट्रल और रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली ईस्ट एंड के सहयोग से शुरू की है। अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर एंबुलेंस को रवाना किया। इस मौके पर आरआईडीई राजू सुब्रह्मण्यम ने कहा कि देश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में रोटरी क्लब लगातार प्रयास कर रहा है। एनसीआर क्षेत्र में कई अस्पतालों में एंबुलेंस सेवा शुरू की गई है। एंबुलेंस सेवा के शुरू होने से मरीजों को घर से अस्पताल लाने और उन्हें घर तक छोड़ने में परेशानी दूर हो जाएगी।

आरएचएएम फाउंडेशन के फाउंडर अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि यह एंबुलेंस सेवा सभी अस्पतालों के लिए उपलब्ध होगी। जरूरत मंद फोन कर इस सेवा का लाभ उठा सकते हैं। एंबुलेंस के रखरखाव की जिम्मेदारी रोटरी क्लब खुद उठाएगा। रोटरी क्लब की ओर से शववाहन सेवा भी शुरू की गई है। गाजियाबाद के दूसरे अस्पतालों में भी जल्द एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी।
इस मौके पर डीजी ललित खन्ना, पीडीजी जे के गौड़, दीपक गुप्ता, अशोक अग्रवाल, डीजी एनडी डॉ. अमिता महिंद्रू, कैप्टन अनिल महिंद्रू, अशोक बजाज, रवि बाली, आरएचएएम के सचिव दयानंद शर्मा, सुनील मल्होत्रा, विनोद अग्रवाल, रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर की अध्यक्ष मनीषा भार्गव, रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद सैफ्रोन की अध्यक्ष कुनिका भार्गव, अनिल छाबड़ा, अंजलि बावा, दयाराम यादव, एनके भार्गव, कोमल जैन, रंजीत खत्री, सुधीर सरदना, श्रेय पसारी, वरुण शर्मा, प्रतीक भार्गव , विनीत अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
