आरएचएएम फांउडेशन व रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलौर और रोटरीक्लब सैफरोन व अन्य सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से जिला महिला चिेकित्सालय में महिलाओं को सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को बीमारियों के प्रति भी जागरूक किया गया1 कार्यक्रम की मुख्य अतिथि अस्पताल की सीएमएस अलका शर्मा रही। इस दौरान महिलाओं में स्वास्थय को लेकर भी जनजागरूकता फैलाने का आहवान किया गया।
स्वास्थय जागरूकता मिशन के तहत यह अभियान चलााया जा रहा है1कार्यक्रम के दौरान महिलााओं को पीरियड हाइजीन के महत्व व इससे होने वाली बीमारियों से बचाव की जानाकरी भी दी गई1जिला रोटरी हेल्थ मिशन की चेयरपर्सन मनीशा भार्गव ने चीफ गैस्ट का स्वागत किया1 उन्होंने कार्यक्रम में जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान के तहत अपैल 2025 से 18 अगस्त तक करीब 8 हजार सैनेटरी पैड का वितरण अलग अलग किया जा चुका है1अस्पताल में हर माह की 12 तारीख को पैड का वितरण किया जाएगा।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीएमएस अलका शर्मा ने बताया कि सेनेटरी पैड को लेकर अभी भी महिलाओं में जागरूकता का अभाव है1 इसके लिए जनजागरूकताा की बहुत अधिक आवशयकता है1पैड का प्रयोग में लापरवाही करने पर महिलाओं में गंभीर बीमारियां पैदा होने का खतरा बढ जाता है1इसलिए महिलांए पैड का प्रयोग करने में बिल्कुल भी लापरवाही न बरते1इस अभियान के लिए उन्होंने आरएचएएम फंाउडेशन व रोटरी क्लब की सराहना करते हुए कहा कि यह संगठन अभियान के माध्यम से जागरूकता फैला रहे हैं1इसका असर भी दिखाई दे रहा है1 पहले के मुकाबले महिलांए जागरूक हुई हैं लेकिन अभी इस अभियान को तेजी के साथ चलाया जाना चााहिए। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं व किशोरियों ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया। आरएचएएम रहम फांउडेशन के अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि फांउडेशन टीबी जागरूकता अभियान मे भी पूर्ण सहयोग कर रहा है। इस ज।ागरूकता अभियान के दौरान नियमित रूप से संयमित राशन की पोटली बांटी जाती है। जिससेे टीबी के मरीज दवाई के साथ ठीक हो सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रोटरी क्लब सैफरोन से दीपाली गुप्ता,आरएचएएम के फांउडर व चेयरपर्सन धीरज भार्गव,आभास कंसल,विकम,रोटरी क्लब जिला 3012 से संजय्र,ष्अस्पताल कर्मी त्रिसा चंदेलष्आरती आदि लोग मौजूद रहे। रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन में रोटरी क्लब सनराइज,रोटरी क्लब प्रीतविहार दिल्ली,रोटरी क्लब सोनीपत एजुकेशन सिटी,रोटरी क्लब गाजियाबाद, गा्रीन,रोटरी इंदिरापुरम परिवार,रोटरी क्लब दिल्ली लिगेसी,रोटरी क्लब गाजियाबाद ग्रेटर नेक्सट आदि का सहयोग रहा।