गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन की ओर से संचालित आरएचएएम पैड बैंक द्वारा शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में मरीजों एवं अन्य महिला व युवतियों को सैनेटरी पैड का वितरण किया गया। इस सामाजिक कार्य में आरएचएएम फाउंडेशन के अलावा रोटरी क्लब 3012, क्रिएट होप, रोटरी क्लब आॅफ गाजियाबाद सैफ्रोन, रोटरी क्लब आॅफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब आॅफ दिल्ली ईस्ट एंड की ओर से सहयोग किया गया। अभियान के तहत सैंकड़ों महिलाओं और युवतियों को निशुल्क सैनेटरी पैड दिए गए।

इस मौके पर आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन ने अपने सामाजिक दायित्व के तहत महिलाओं और युवती के सैनेटरी पैड बांटने का अभियान शुरू किया है। ताकि महिलाओं और युवतियों को बीमारियों से बचाया जा सके। अब तक हजारों की संख्या में महिलाओं और युवतियों को सैनेटरी पैड बांटे गए हैं। इंटरैक्ट क्लब आॅफ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, रोटैरेक्ट क्लब आॅफ जयपुरिया बिजनेस स्कूल और गाजियाबाद भार्गव समाज समिति इस अभियान में सहयोगी है।

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन की ओर से टीबी के मरीजों को हर संभव मदद की जाती है। फाउंडेशन ने अब तक करीब चार सौ टीबी के मरीजों को गोद लिया है। समय समय पर टीबी के मरीजों को न्यूट्रीशन फूड्स भी दिए जाते हैं। इसके अलावा फाउंडेशन की ओर से आॅक्सीजन बैंक भी चलाया जा रहा है। कोरोना के समय बड़ी संख्या में कोरोना पीड़ितों को आॅक्सीजन कंसन्ट्रेशन उपलब्ध कराया गया था।
डॉ. धीरज कुमार भार्गव ने कहा कि रहम फाउंडेशन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में मानवीय जीवन में सुधार लाने का संकल्प लिया है। छोटे-छोटे बच्चों को पठन पाठन सामग्री दी जाती है। साथ ही, स्कूलों को जरूरत के सामान दिए जाते हैं। उन्होंने कहा कि अभी हाल ही में फाउंडेशन की ओर से कुष्ठ रोगियों को जरूरी सामान दिए गए थे। इस मौके पर फाउंडेशन के सचिव दयानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, प्रोजेक्ट कोर्डिनेटर दीपाली गुप्ता, ईशा, कोमल जैन, यतिंदर कालरा आदि उपस्थित थे।