Connect with us

Rotary News

आरएचएएम ने 200 क्षय रोगी और गोद लिए

क्षय रोगी नियमित रूप से दवा और पौष्टिक आहार का सेवन करें: योगेश गर्ग
कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल और गाजियाबाद सनरेज का विशेष सहयोग रहा
टीबीसी न्यूज
गाजियाबाद। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर के निर्देशन में आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन ने सहयोगी रोटरी क्लब दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सैफरोन, इन्दिरपुरम गैलोर, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल और गाजियाबाद सनरेज के साथ मिलकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मुरादनगर पर क्षय रोगी एडॉप्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान आरएचएएम संस्था की ओर से दो सौ क्षय रोगियों को गोद लेकर पुष्टाहार प्रदान किया गया। संस्था पूर्व में भी खोड़ा यूनिट के 525, ईएसआईसी डिस्पेंसरी के 100 मरीजों को पहले ही गोद ले चुका है।
विशिष्ट अतिथि योगेश गर्ग ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि संस्था के द्वारा उपलब्ध कराए गए पुष्टाहार का क्षय रोगी स्वयं सेवन करें और नियमित रूप से अपनी दवाएं लेते रहें।


अपनों के बचाव के लिए बंद स्थान पर क्षय रोगी मास्क का इस्तेमाल करें, साथ ही अपने परिजनों को कहें टीबी संक्रामक बीमारी है जो सांस के जरिए फैलती है इसलिए वह भी अपनी जांच अवश्य कराएं।
इस मौके पर मुरादनगर सीएचसी प्रभारी डा. राजेश तेवतिया ने क्षय रोगियों को बताया कि टीबी की दवाओं के साथ पौष्टिक भोजन लेना जरूरी है। खासकर उच्च प्रोटीन युक्त पुष्टाहार लेने से क्षय रोगियों को जल्दी आराम आता है। एडॉप्शन कार्यक्रम के दौरान डा. रवि शर्मा, डा. अनुज और क्षय रोग विभाग से पीपीएम समन्वयक दीपाली गुप्ता, पीके दुबे, हरीश कुमार, ओमकार तथा आरएचएएम संस्था की ओर से संदीप इंदौरिया, विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे। आरएचएएम संस्था की ओर से डा. धीरज भार्गव ने कहा कि गोद लिए गए क्षय रोगियों को उपचार जारी रहने तक संस्था हर माह पुष्टाहार उपलब्ध कराएगी। वह चिकित्सक के बताए अनुसार नियमित रूप से दवाएं खाते रहें।
नोटिफिकेशन के मामले में पांचवें नंबर पर आया जिला
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. भवतोष शंखधर ने बताया – जिले में पब्लिक और प्राइवेट, दोनों ही क्षेत्रों में टीबी नोटिफिकेशन बढ़ा है। इससे अधिक क्षय रोगियों को सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का लाभ मिल सकेगा और वह जल्दी ठीक हो सकेंगे। इसके साथ संक्रमण की चेन तोड़ने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने बताया – वर्ष -2023 में सूबे में निक्षय पोर्टल पर कुल 6.26 लाख क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन हुआ है। इनमें से 4.05 लाख क्षय रोगी पब्लिक और 2.20 लाख निजी क्षेत्र से नोटिफाई किए गए हैं। क्रमश: लखनऊ, आगरा, कानपुर-नगर और अलीगढ़ जनपद के बाद गाजियाबाद जनपद का नोटिफिकेशन में पांचवां स्थान है। जनपद में वर्ष-2023 में कुल 19,211 क्षय रोगियों का नोटिफिकेशन किया गया है, इनमें से 11,642 रोगी पब्लिक और 7,569 निजी क्षेत्र से नोटिफाई किए गए हैं। सीएमओ ने जनपद के सभी क्षय रोगियों का आह्वान किया है कि वह अपने आफिस या दुकान आदि पर संपर्क में आने वाले लोगों और परिजनों को टीबी की जांच कराने के लिए प्रेरित करें।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *