गाजियाबाद। आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष निमित्त यादव के कार्यालय पर जिले के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों से आए नए सदस्यों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष निमित्त यादव ने कहा कि गाजियाबाद में आम आदमी पार्टी एक मजबूत संगठन का निर्माण कर जनसमस्याओं के समाधान के लिए निरंतर कार्य करेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे जनता के बीच जाकर पार्टी की नीतियों को पहुंचाएं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से विजय शर्मा (संस्थापक सदस्य), सतपाल सिसोदिया, संजय कुमार सिंह, वंदना भारद्वाज, अनवर अहमद सैफी, राहुल भारती, लीलू प्रधान, मनोज गॉड, सुमित देशबंधु, डॉ. आदित्य सिंह, एडवोकेट संजीव वर्मा, विकास सक्सेना, विनीत शर्मा अनुज शर्मा, रवि सिसोदिया और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।