Connect with us

आध्यात्म

आध्यात्मिक ज्ञान से ही भारत विश्व गुरु बन सकता है – सतपाल महाराज

हरिद्वार| स्थानीय श्री प्रेमनगर आश्रम में  वार्षिक आमसभा व पावन जन्मोत्सव पर आयोजित सत्संग समारोह में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए सुविख्यात समाज सेवी एवं उत्तराखण्ड सरकार में कैबिनेट मंत्री श्री सतपाल जी महाराज ने कहा कि आध्यात्मिक ज्ञान का प्रचार-प्रसार करके भारत को फिर से  विश्व गुरू का पद दिलाना है। विश्व गुरू की पदवी पर भारत को स्थापित करना है, ये हम सभी का संकल्प होना चाहिये।

श्री महाराज जी ने कहा कि हमारा भक्ति और प्रेम का नाता होना चाहिये, अपने जीवन के अन्दर अच्छाई को लाएँ, पॉजीटिव और रचनात्मक कार्य करें, नेगेटीविटी को, बुरे विचारों को त्यागें। उन्होंने आगे कहा कि ज्ञान तो अग्नि के सामान है, अग्नि में कोई भी चीज डालोगे तो वह जल कर भस्म हो जाएगी। सोने को आग में इस लिए तपाते हैं कि सोना आग में जलकर प्रदूषण रहित हो जाता है।

मानव उत्थान सेवा समिति के लगभग 500 कार्यकर्ताओं द्वारा श्री सुयश जी महाराज के नेतृत्व में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कार्य किया गया। कार्यकर्ताओं की तीन टीम बनाई गई। पहली टीम ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन और दुसरी टीम ने रोड़वेज बस अड्डा, तीसरी टीम ने शंकर आश्रम चौक से श्री प्रेमनगर आश्रम चौक तक सफाई कार्य किया।

समारोह से पूर्व महाराज जी व माता श्री अमृता जी का संस्था के कार्याकर्ताओं ने माल्यार्पण कर  स्वागत किया। मंच का संचालन महात्मा श्री वर्धमानानन्द जी ने किया

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत पूज्य श्री सुयश जी महाराज के नेतृत्व में मानव उत्थान सेवा समिति के लगभग 500 कार्यकर्ताओ व महात्माओं ने सफाई कार्य में भाग लिया |

 

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *