गाजियाबाद। आईटीएस मोहन नगर में हर वर्षो की भांति इस वर्ष भी नए सत्र के स्वागत में भव्य वार्षिक माता की चौकी का आयोजन किया गया। आई टी एस, मोहन नगर ग़ाज़ियाबाद अपनी धार्मिक, आध्यात्मिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक परंपरा के अनुरूप अकादमिक कार्यक्रम के अलावा विभिन्न कार्यकर्मो का आयोजन करती है। इस कार्यक्रम की भव्यता एवं सभी छात्रों, नव प्रवेशी छात्रों एवं छात्रों के माता – पिता के साथ साथ अनेक सामाजिक, शैक्षणिक जगत, राजनीतिक क्षेत्र तथा सरकारी एवं गई सरकारी क्षेत्र के गणमान्य अतिथियों के साथ साथ आईटीएस परिवार के सभी सदस्यों की उपस्थिति इस कार्यक्रम की विशिष्टाता बढ़ा देती है। इस वर्ष इस कार्यक्रम में 4000 से भी अधिक लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर की गई सजावट कि भव्यता ने सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर पूरे परिसर को आधुनिक विद्युत सजावट से सुसज्जित किया गया जो सबके आकर्षण का केंद्र थी । इस कार्यक्रम का शुभारम्भ आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ आरपी चड्ढा एवं मीरा चड्ढा, वाईस चेयरमैन अर्पित चड्ढा एवं लतिका चड्ढा द्वारा पूजन अर्चन के साथ हुआ। इस वर्ष माता की चौकी के लिए सुप्रसद्ध भजन गायकों के द्वारा संगीतमय भजन के साथ भगवन श्री राम, पवन पुत्र हनुमान एवं भगवन श्री कृष्ण की लीलाओं की मनोहारी एवं भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चैयरमैन डॉ आर पी चड्ढा, लेडी चेयरमैन मीरा चड्ढा, वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा, लेडी वाइस चेयरमैन लतिका चड्ढा, चड्ढा परिवार के सभी सदस्य एवं अतिथि गण पूरे समर्पण भाव से संस्थान के सभी सदस्यों के उन्नति एवं सुन्दर स्वास्थ की कामना से मां दुर्गा की पूजा की।

भजन गायक हैप्पी एवं उनकी टीम के भजन कलाकारों द्वारा पंडाल मे भजन संध्या का आयोजन किया गया और सभी लोगो ने भाव विभोर होकर इसका आनंद उठाया।समस्त शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र गण बारी बारी से दर्शन का लाभ प्राप्त कर प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में आने वाले अतिथियों, छात्रों एवं छात्रों के माता पिता, सभी संकाय सदस्यों एवं कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजनों के साथ सभी छात्रों एवं छात्राओं के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया गया था जिसमें 4000 से भी अधिक लोगों ने भोजन किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित लोगों के लिए विशेष प्रसाद का वितरण किया गया।