गाजियाबाद (TBC News)। भाजपा एमएलसी दिनेश कुमार गोयल को अश्लील वीडियो कॉल करके ब्लैकमेलिंग का प्रयास किया गया। रविवार को अनजान नंबर से अश्लील वीडियो कॉल आई और सोमवार को गैंग के एक सदस्य ने खुद को साइबर सेल से बताते हुए अश्लीलता की शिकायत मिलने की बात कही। घटना के संबंध में एमएलसी ने कविनगर थाने में केस दर्ज कराया है।
कविनगर डी. ब्लॉक में रहने वाले दिनेश कुमार गोयल मेरठ खंड स्नातक क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य हैं। उनका कहना है कि 10 सितंबर को शाम करीब 7:30 बजे वह अपनी पत्नी के साथ घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर अनजान नंबर से वीडियो कॉल आई। कॉल रिसीव करते ही दूसरी तरफ से एक लड़की दिखाई दी, जो अश्लील हरकतें करने लगी। शुरूआत में वह समझ नहीं पाए कि यह क्या हो रहा है। इसके बाद उन्होंने कॉल काट दी। दिनेश कुमार गोयल का कहना है कि उन्होंने अश्लील वीडियो कॉल को नजरंदाज कर दिया था।
सोमवार को उनके मोबाइल पर एक अन्य अनजान नंबर से कॉल आई। जिस नंबर से कॉल आई ट्रूकॉलर पर उसका नाम रिशिपाल शुक्ला लिखा आ रहा था। कॉल रिसीव करने पर कॉलर ने भी अपना नाम रिशिपाल शुक्ला ही बताया। उसने कहा कि वह द्वारका सेक्टर-16 स्थित साइबर थाने से बोल रहा है। उनके खिलाफ एक शिकायत मिली है, जिसमें एक लड़की से अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। दिनेश कुमार गोयल का कहना है कि वह समझ गए कि यह कारनामा ब्लैकमेलर गैंग का है। इसके बाद उन्होंने कविनगर थाने में शिकायत दी। एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है कि केस दर्ज कर आरोपियों को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।
इससे पहले भी राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप के पास भी अश्लील वीडियो कॉल आ चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने और जनसमस्याओं के निदान के लिए यूपी सरकार के राजस्व मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप ने 26 जून 2023 को अपने सेक्टर-23 संजय नगर स्थित आवास पर प्रेस वार्ता रखी थी। उसके एक दिन पहले मंत्री के मोबाइल पर अश्लील वीडियो कॉल आई थी। इतना ही नहीं, इस दौरान मंत्री के बेटे और भतीजे के मोबाइल पर भी अश्लील वीडियो कॉल आई थी। इस संबंध में मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कराया गया था।