टीबीसी संवादाता
गाजियाबाद। अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में जिला महिला चिकित्सालय में रहम (आरएचएएम फाउण्डेशन) द्वारा 100 महिलाओं को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया।

कार्यक्र में मुख्य अतिथि अनीता महेन्दु तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में अरूण अग्रवाल मौजूद रहीं तथा तृशा तथा दिपाली गुप्ता ने समन्वयक के रूप में अपनी भूमिका निभाई। कार्यक्रम में रोटरी क्लब गाजियाबाद सेफरोन, इन्दिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, गाजियाबाद अशोका, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्ता, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम तथा गाजियाबाद भार्गव समाज समिति का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर आरएचएएम फाउण्डेशन के चेयरमैन डाॅ0 धीरज कुमार भार्गव, सचिव दयानन्द शर्मा, कोषाध्यक्ष मनीषा भार्गव, संदीप इंदौरिया, संजय शर्मा, विक्रम सिंह समेत अस्पताल का स्टाॅफ मौजूद रहा।