गाजियाबाद (TBC News)। बहुजन समाज पार्टी ने इस बार अकेले लड़ने का मन बनाया है। बसपा प्रमुख मायावती ने यह घोषणा की है।
मायावती का कहना है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियां जातिवादी और सांप्रदायिक होने के साथ ही पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं। जिनकी नीतियों के खिलाफ बसपा हमेशा संघर्ष करती रहेगी। उन्होंने अपनी पोस्ट से साफ कर दिया है कि वह किसी भी गठबंधन में शामिल नहीं होंगी।
एनडीए और इंडिया गठबंधन पर निशाना साधते हुए दोनों ही गठबंधन पर गरीब विरोधी होने के साथ ही जातिवादी होने का आरोप लगाया है। दरअसल बसपा प्रमुख ने ट्विटर पर सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए एनडीए और इण्डिया गठबंधन पर बड़ा आरोप लगाया है।
उन्होंने साफतौर पर कहा है कि वह अपने पुराने फामूर्ले पर चुनाव लड़ेगी। इसके वह विरोधियों संग मिलकर किसी प्रकार की कोई जुगाड़ या जोड़तोड़ की राजनीति करने के बजाए समाज के बिखरे समाज को भाईचारे के आधार पर जोड़ने का काम करेगी। उनका कहना है कि वह साल 2007 की तरह आगामी लोकसभा चुनाव में अकेले ही चुनाव लड़ने जा रही है।