गाजियाबाद। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस द्वारा चेकिंग करते समय एक आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग से आरोपी घायल हो गया। घायल आरोपी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरेपी के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा व एक खोखा कारतूस के साथ चोरी की मोटर साइकिल और एक पीली धातु की बटन नुमा बट्टी बरामद। पुलिस के अनुसार आरोपी ने 29 अगस्त की शाम के समय गुरु राम राय पब्लिक स्कूल गोविन्दपुरम के पास जाती हुई महिला के गले चैन तोडकर मोटर साइकिल से फरार हो गया था। आरोपी ने उस चैन की किसी अन्जान सुनार से बट्टी बनवाई थी। पुलिस की पुझताझ में आरोपी की पहचान विशाल निवासी बैहटा हाजीपुर थाना लोनी बार्डर जनपद- गाजियाबाद के रुप मे हुई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबधित धाराओं में मामला दर्ज कर आश्यक कार्रवाई की गई है।