गाजियाबाद। सन वैली इंटरनेशनल स्कूल, वैशाली में विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने वर्तमान के ज्वलंत विषय – ‘साइबर सुरक्षा’ पर व्यवस्थापक वीरेश चंद्र सिंह ( निदेशक एजुकेशन अकादमी एवम पुलिस पब्लिक कॉर्डिनेटर, गाज़ियाबाद ) के सहयोग द्वारा एक महत्त्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला डिजिटल युग में बच्चों और शिक्षकों को साइबर अपराधों से सतर्क करने एवं उनकी जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।
कार्यशाला का संचालन वीरेश चंद्र सिंह द्वारा किया गया, जिन्होंने उपस्थित जनों को साइबर अपराधों के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय और डिजिटल सुरक्षा के मूलभूत सिद्धांतों पर विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में साइबर अपराधों से जुड़े वास्तविक उदाहरणों को प्रमाण सहित साझा करते हुए यह बताया कि किसी भी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें, अपनी निजी जानकारी को फेसबुक आदि पर प्रकाशित न करें, किसी भी ऐसी योजना जिसमें पैसे जीतने और पैसे मिलने की बात हो तो उस पर विश्वास न करें । इस प्रकार सतर्कता और सजगता के माध्यम से इनसे बचा जा सकता है। छात्रों के संदेह प्रश्नों को भी हल किया गया साथ ही उन्हें ‘ डिजिटल वॉरियर्स’ के रूप के सक्रिय होने हेतु प्रोत्साहित भी किया।
इस कार्यशाला के दौरान वीरेश चंद्र सिंह , निदेशक एजुकेशन अकादमी, इंस्पेक्टर मनोज कुमार यादव, हेड कॉंस्टेबल विजय तोमर व पुनीत शर्मा, डॉ० सुनील वैद्य (एसपीओ व फाउंडर ऑफ़ टीम 100 गाज़ियाबाद), प्रदीप उनियाल (सोशियल एक्टिविस्ट व कॉओर्डिनेटर इंद्रधनुष चैरिटेबल डिस्पेंसरी), संजय शर्मा ( /पोस्ट वार्डन सिविल डिफ़ेंस व सीनियर वाइस-प्रेसिडेंट वेलफेयर फोरम ऑफ़ RWA गाज़ियाबाद) तथा वेलफेयर फोरम ऑफ RWA, गाज़ियाबाद के कार्यकारी सदस्य कुशल भारद्वाज व विजय सागर के सहयोग से किया गया। उन्होंने साइबर अपराधों की वर्तमान स्थिति और पुलिस द्वारा की जा रही पहलों की भी जानकारी दी।
अंत में प्रधानाचार्या प्रीति गोयल ने इस जागरूकता अभियान के लिए उपस्थित अतिथिगण का आभार व्यक्त किया तथा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “आज के युग में तकनीक का सही उपयोग करना जितना ज़रूरी है, उतना ही ज़रूरी है उसके खतरों को समझना और उनसे बचाव करना।”
विद्यार्थियों को जागरूक बनाने हेतु विद्यालय द्वारा उठाया गया यह कदम अत्यंत सराहनीय है।