गाजियाबाद। स्वाट टीम और थाना लिंकरोड पुलिस ने मानसी ज्वैलर्स में लूट की घटना में वांछित चल रहे एक ईनामी अभियुक्त को मुठभेड के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, घटना से संबंधित 6000/- रुपये व चोरी की एक मोटर साइकिल बरामद की है।
पुलिस के अनुसार 24 जुलाई को थाना लिंकरोड क्षेत्रान्तर्गत वादी द्वारा मानसी ज्वैलर्स में लूट करने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। 31 जुलाई को उक्त घटना का अनावरण करते हुए घटना में शमिल वांछित 25,000/- रूपये का ईनामी अभियुक्त अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी ग्राम बहेटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद जो लगातार वांछित चल रहा था । पुलिस द्वारा लगातार ईनामी अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इस क्रम में 04 अगस्त की शाम को स्वाट टीम व थाना लिंकरोड पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु संयुक्त रूप से चौकी औद्योगिक क्षेत्र के पास चेकिंग की जा रही थी । चेकिंग के दौरान एक बिना नंबर प्लेट लगी मोटर साइकिल सवार आता दिखाई दिया। जब पुलिस ने बाइक सवार को रोककर चैक करने का प्रयास किया तो वह भागने लगा। जब पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ने का प्रयास किया तो बाइक सवार बदमाश ने जान से मारने की नीयत से पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम द्वारा फायर किया गया जिसमें बदमाश के दोनों पैरो में गोली लग गई। घायल बदमाश ने अपना नाम अभिषेक पुत्र लवकुश निवासी ग्राम बहेटा हाजीपुर थाना लोनी बोर्डर गाजियाबाद उम्र करीब 23 वर्ष बताया जिसके कब्जे से 01 अवैध तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 खोखा कारतूस, घटना से संबंधित 6000/- रुपये व चोरी की 01 बिना नं0 प्लेट लगी मोटर साइकिल बरामद हुई। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है ।
गिरफ्तारी अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि मानसी ज्वैलर्स की घटना में अभियुक्त कपिल और मनीष को मेरे द्वारा ही चोरी की मोटर साइकिल स्पलेन्डर व SWIGGY , BLINKIT की ड्रैस उपलब्ध करायी गयी थी। अभियुक्त उपरोक्त के संबंध में जानकारी की गयी तो अभियुक्त पूर्व में दिल्ली में डकैती व लूट की घटनाओं में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक के विरुद्ध थाना लिंकरोड पर लूट के सम्बन्ध में 01 अभियोग तथा दिल्ली में लूट व डकैती के सम्बन्ध में 02 अभियोग पंजीकृत है। कुल 03 अभियोग पंजीकृत है। अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।