गाजियाबाद। दुर्गावती देवी सभागार विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत वर्ष 2024 में जनपद की टीबी मुक्त घोषित 24 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को महात्मा गाँधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी, आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष धीरज भार्गव और रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 की डीजीई अमिता मोहिन्द्रू ने दीप प्रज्ज्वलन एवं जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा स्वागत सम्बोधन में समस्त उपस्थित प्रधान गणो एवं सामाजिक संस्था प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए किया गया। साथ ही इस दौरान टीबी मुक्त भारत अभियान में उत्कृष्ट कार्य के लिए आरएचएएम फाउंडेशन सहित अन्य समाज सेवी संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव ने द्वारा बताया गया रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 की पहली महिला डीजीई अमिता मोहिन्द्रू द्वारा दूरस्थ क्षय रोगियों की एक्स रे जाँच हेतु एक पोर्टेबल मोबाइल एक्स रे मशीन क्षय रोग विभाग को दान की जा रही है। डॉ अमिता महेन्द्र के इस पवन कार्य हेतु डॉ अनिल यादव द्वारा उनको धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा इस प्रयास को अनुकरणीय एवं प्रशंसनीय बताया गया। इस अवसर पर जनपद की टीबी मुक्त घोषित 24 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ अनिल कुमार यादव, आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष धीरज भार्गव और रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 की डीजीई अमिता मोहिन्द्रू ने महात्मा गाँधी की प्रतिमा एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया गया। इस आयोजन के दौरान समाज सेवा और टीबी मुक्त भारत अभियान में प्रशंसनीय कार्य करने के लिए आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष धीरज भार्गव और रोटरी क्लब डिस्ट्रिक्ट 3012 की डीजीई अमिता मोहिन्द्रू , शुभाष गुप्ता रेड क्रॉस सोसाइटी, काजल छिब्बर साथी फाउंडेशन, सुनील शर्मा, रेडिको खेतान, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा पिछले काफी समय से टीबी उन्मूलन के पोषाहार का वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते जनवरी से मार्च तक टीबी रोग से पीड़ित 11 रोगियों को गोद लिया गया। साथ ही जनपद के विभिन्न प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर निरंतर शिविर लगा कर टीबी रोग से पीड़ित रोगियों को पोषण आहार किट का वितरण किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला क्षय रोग विभाग की तरफ से पीपीएम कोऑर्डिनेटर दीपाली गुप्ता, प्राणेश कुमार, दुबे एसटीएस, नीरज शर्मा एसटीएस, शुभम कुमार एस०टी०एस०तथा राजे सिंह वर्ल्ड हेल्थ पार्टनर संस्था से मोहम्मद आलम आदि उपस्थित रहे।