गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार द्वारा अपने गोद लिए नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, मकनपुर, इंदिरापुरम में विराज संकल्प – स्वास्थ्य, हुनर और उड़ान कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम द्वारा नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज, मकनपुर, इंदिरापुरम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला गवर्नर रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा और विशेष अतिथि डीजीएनडी रवि बाली ने किया।

रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम परिवार द्वारा आयोजित विराज संकल्प – स्वास्थ्य, हुनर और उड़ान कार्यक्रम में रोटरी सिंगर स्किल डेवलपमेंट सेंटर द्वारा बनाई गई वस्तुओं की प्रदर्शनी के साथ-साथ टॉप 5 छात्राओं को सिलाई मशीनें एवं अन्य 43 छात्राओं को उपहार प्रदान किये गए। इस के आंतरिक रोटरी इंटरैक्ट क्लब के छात्रों को विभिन्न क्षेत्र में उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित भी किया गया।

इस कार्यक्रम के दौरान एचपीवी वैक्सीनेशन कैंप का का आयोजन किया गया। वैक्सीनेशन कैंप में क्लब द्वारा 138 और साझेदार क्लब द्वारा 100 से अधिक छात्राओं का टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया। इस फैशन शो में स्किल सेंटर की छात्राओं ने स्वयं तैयार किए वस्त्र पहनकर रैंप वॉक किया।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ताओं के रूप में क्लब अध्यक्ष रोटेरियन अजय कुमार अग्रवाल, स्कूल प्राचार्या अनिता वशिष्ठ, एजी रोटेरियन रत्नेश जैन, सीपीवी चेयर रोटेरियन मुकेश सिंगल, डीजीएनडी रोटेरियन रवि बाली और मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉ. प्रशांत राज शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान पार्षद धीरज अग्रवाल , रोटरी हेल्थ अवेयरनेस मिशन फाउंडर रोटेरियन धीरज भार्गव सहित 36 से अधिक क्लब सदस्यों के अलावा रोटरी जिला 3012 के अन्य गणमान्य रोटेरियनों ने भी भाग लिया।