गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से बाल शिक्षा केंद्र कनावनी में महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति किया जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान पीरियड हाइजीन के महत्व और इससे होने वाली स्वास्थ्य समस्याओं से बचाने के बारे में जागरुक किया गया। इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा महिलाओं और किशोरियों को सेनेटरी पैड का वितरण किया गए।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन गत जून से घरेलू सहायिकाओं और जरूरतमंद महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने और पीरियड हाइजीन के महत्व के बारे में जागरुक कारने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन के सहयोग से बाल शिक्षा केंद्र कनावनी में निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दाैरान मुख्य अतिथि के रुप में पार्षद धीरज अग्रवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित 40 महिलाओं को 800 सेनेटरी पैड के पैकेट का निशुल्क वितरण किया गए है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के विशेषज्ञों द्वारा उपस्थित महिलाओं बताया कि मासिक धर्म के दौरान सेनेटरी पैड का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि, इस दौरान हाइजीन जरूरी है। उन्होंने बताया कि गंदे कपड़े के प्रयोग से संक्रमण होने का डर बना रहता है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी महिलाओं और किशोरियों ने एक स्वर से मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने का संकल्प भी लिया।
फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज भार्गव बताया कि फाउंडेशन टीबी रोग उन्मूलन के लिए निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी , पसोंडा पीएचसी और करहैड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन ने जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है।
धीरज भार्गव बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोगी सभी क्लब के सौजन्य से रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर द्वारा जिला क्षय रोग विभाग को पोर्टेबल एक्स-रे मशीन भेंट की गई थी। इस पोर्टेबल एक्स-रे मशीन के माध्यम से चिकित्सा कर्मियों ग्रामीण क्षेत्र में मरीज के घर जाकर उनकी जांच कर सकेंगे। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर का यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के टीबी मुक्त भारत अभियान को गाजियाबाद जनपद में एक नई गति प्रदान करेगा।
कार्यक्रम का अयोजन और प्रबंधन आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव , आभाष कंसल, राजेश गोयल, अजय चौधरी, मधु बाला गोयल और विद्या नंद त्यागी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
निशुल्क सेनेटरी पैड का वितरण और जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर, गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार ,गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, दिल्ली लिगेसी, दिल्ली प्रीत विहार,गाजियाबाद ग्रीन और सोनिपत एजुकेशन सिटी द्वारा भी सहयोग किया गया है।