जरूरतमंद युवाओं को प्रदान की जाएगी कंप्यूटर शिक्षा
नई दिल्ली/गाजियाबाद। भारत के सबसे पुराना और प्रमुख बैंकों में शामिल पंजाब नैशनल बैंक द्वारा जरूरतमंद युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान करने के लिए सराहनीय पहल की गई है। इस पहल के अंतर्गत पंजाब नैशनल बैंक द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन को 10 रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप उपलब्ध कराए गए है। इन रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप के जरिये आरएचएएम फाउंडेशन जरूरतमंद युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर उन्हे स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेगा।
आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन पिछले काफी समय से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। फाउंडेशन इस कार्य में विभिन्न संस्थाओं द्वारा सहयोग किया जाता रहा है। इस कड़ी में नई दिल्ली के द्वारका के सेक्टर 10 स्थित पंजाब नैशनल बैंक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बैंक द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन को 10 रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप उपलब्ध कराए गए है। अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि पंजाब नैशनल बैंक उपलब्ध कराए गए रिफर्बिश्ड डेस्कटॉप से फाउंडेशन जरूरतमंद युवाओं को कंप्यूटर शिक्षा प्रदान कर उन्हे स्वावलंबी बनाने का प्रयास करेगा। जिससे बेरोजगारी और गरीबी के दलदल से बाहर निकल कर सुखपूर्वक अपना जीवन यापन कर सके।
दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, संदीप अग्रवाल, मनीषा भार्गव, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव, आभाष कंसल, अजय अग्रवाल, दयानंद शर्मा और विक्रम सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।