पटना। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पटना हवाई अड्डे पर प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वैभव सूर्यवंशी के क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।”
प्रधानमंत्री ने एक्स युवा खिलाड़ी के साथ तस्वीरें पोस्ट कीं और लिखा, कि पटना हवाई अड्डे पर, प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात की। उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा हो रही है, उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।

बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में अपने असाधारण कोशल के प्रदर्शन से देशभर के चहेते बन गए हैं, उन्होंने आईपीएल के दौरान गुजरात के खिलाफ राजस्थान की ओर से खेलते हुए 35 गेंदों पर शानदार 100 रन बनाए थे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इससे पहले भी खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान अपने वीडियो संबोधन के दौरान बिहार के 14 वर्षीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी ने शानदार क्रिकेट उपलब्धि की सराहना की थी।