नोएडा। आईसीसीपीएल फाउंडेशन ने “राहत विथ आईसीसीपीएल” पहल के तहत शरबत और छाछ का वितरण किया। आईसीसीपीएल फाउंडेशन की टीम ने तेज़ धूप और बढ़ती गर्मी के बीच नोएडा के सेक्टर 62, 63 और सेक्टर -59 स्थित साई मंदिर के पास सड़कों पर निकलकर राहगीरों और ज़रूरतमंदों को शरबत और ठंडी छाछ वितरित की।
इस पहल का उद्देश्य सिर्फ गर्मी से राहत देना नहीं था, बल्कि यह संदेश देना भी था कि छोटी-छोटी मदद भी समाज में बड़ा असर डाल सकती है। फाउंडेशन की यह पहल लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ गर्मी में थोड़ी राहत भी लेकर आई। आईसीसीपीएल फाउंडेशन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर,अंबिका सक्सेना ने कहा कि हमारी कोशिश यही है कि हम त्योहारों को सिर्फ अपने लिए नहीं, बल्कि दूसरों के साथ भी मिलकर मनाएं। अक्षय तृतीया पर हमारी यह पहल एक छोटा सा प्रयास है, जिससे हम समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभा सकें। इस दौरान रिक्शा और ऑटो चालकों, राहगीरों , मजदूरों को शरबत और छाछ का वितरण किया गया, सभी ने फाउंडेशन की इस पहल का स्वागत किया।