Connect with us

आध्यात्म

राम नवमी पर हवन-पूजन और विशाल भंडारे का किया आयोजन

गाजियाबाद। रविवार को जनपद में राम नवमी का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह हवन-पूजन और भंडारों का आयोजन किया गया। वहीं हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी राम नवमी के पावन पर्व पर आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर हवन-पूजन और विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस दौरान फाउंडेशन के सदस्यों के साथ- साथ रहागीरों और आसपास के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

इस अवसर पर आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा हर वर्ष संयुक्त रूप से चैत्र शुक्ल नवमी के अवसर पर राम चंद्र का प्रकट उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि फांउडेशन द्वारा पिछले 23 वर्ष से राम नवमी के पावन पर्व का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान रामचंद्र का प्रकाटोत्सव परंपरागत तरीके से आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर मनाया गया। चैत्र शुक्ल नवमी के सुबह आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर हवन-पूजन किया गया। जिसके बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान फाउंडेशन के सदस्यों के साथ- साथ रहागीरों और आसपास के लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) पिछले काफी से जनपद में समाज कल्याण का कार्य और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज में एकता और सहनशीलता का संदेश देने का कार्य कर रहा है।

इस दौरान संदीप इंदौरिया, रोटेरियन कुनिका पसारी, रोटेरियन कोमल भार्गव, पीडीजी रोटेरियन जे के गौर, डीजीएन रोटेरियन अमित गुप्ता, जिला 3012, डीजीएन रोटेरियन रवि बाली, रोटेरियन दयानंद शर्मा, सचिव आरएचएएम रोटेरियन मनीषा भार्गव, कोषाध्यक्ष, आरएचएएम रोटेरियन वरुण शर्मा, कार्यकारी सदस्य आरएचएएम रोटेरियन श्रेय पसारी, कार्यकारी सदस्य, रोटेरियन आभाष कंसल कार्यकारी सदस्य आरएचएएम, हरिओम शर्मा सचिव अखिल भारतीय ब्राह्मण सभा, अजय अग्रवाल, अध्यक्ष RCIP,रोटेरियन प्रतीक भार्गव, RCIG, रोटेरियन कोमल भार्गव अध्यक्ष RCGS,रोटेरियन संदीप अग्रवाल, RCGG साथ ही विभिन्न क्लबों के अन्य सदस्य मौजुद रहे।

आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के इस आयोजन में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *