गाजियाबाद। वेव सिटी पुलिस ने सिपाही मुठभेड़ के बाद सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी नाहल निवासी कादिर के भाई आदिल को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ दौरार पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया है।
पुलिस के अनुसार सिपाही सौरभ हत्याकांड में वांछित चल रहे अभियुक्तों धरपकड़ के लिए उच्च अधिकारियों के द्वारा कई टीमों का गठन किया गया था। उसमें से 01 टीम इंस्पेक्टर अनिल राजपूत के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी कादिर के भाई आदिल पुत्र खुर्शीद निवासी ग्राम नाहल थाना मसूरी जिला गाजियाबाद का पीछा कर रही थी। पीछा करते हुए थाना क्षेत्र वेव सिटी पहुँचे साथ ही थानाध्यक्ष वेव सिटी को यह सूचित किया की घेराबंदी करे। इसी क्रम में थानाध्यक्ष वेव सिटी द्वारा डासना इकला रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की सघन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार व्यक्ति को रूकने का इशारा किया। इस पर व्यक्ति द्वारा रुकने की बजाय अपनी बाइक को तेजी से फिटनेस सेंटर रोड की तरफ मोड़ भागने का प्रयास करने लगा। रास्ता उबड़-खाबड़ होने के कारण इसकी बाइक फिसलकर गिर गई। ऐसे में खुद को पुलिस से घिरता देख कर भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। इस पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की तो आरोपी आदिल के दाहिने पैर में गोली लगने के कारण आरोपी घायल होगाया।
जिसके बाद पुलिस ने तत्काल घायल आरोपी उपचार के लिए सीएचसी डासना भेजा गया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस, दाे खोखा कारतूस व एक बाइक रंग काला बिना नम्बर प्लेट की बरामद हुई है अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।