गाजियाबाद। जनपद में विभिन्न स्थानों पर सैकड़ों की संख्या में लोग जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए सैलानियों के नरसंहार के विरोध में एकजुट होकर केंडिल मार्च निकाला और श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस मौके पर लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला। वसुंधरा में आयोजित केंडिल मार्च और श्रद्धांजलि सभा शमिल लोगों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में सैलानियों के विरुद्ध हुए नृशंस नरसंहार की कड़े शब्दों में निंदा की। साथ ही कहा कि यह मानवता के विरुद्ध एक घिनौना अपराध है, जिसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है।