गाजियाबाद। थाना कौशाम्बी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में 01 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 01 तमंचा, 02 खोखा कारतूस, 01 पीली धातू की चैन बरामद की है।
पुलिस के अनुसार थाना कौशाम्बी पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले बदमाश प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी पुत्र सुशील ठाकुर निवासी मण्डावली, वेस्ट विनोद नगर, दिल्ली का रहने वाला जबकि मूल से घाटोली, भरतपुर, राजस्थान रहने वाला है। छिनैती की घटना से संबंधित माल बरामदगी के दौरान एलेवेटिड रोड के नीचे यूपीगेट पुल की तरफ पुलिस की तरफ जान से मारने की नीयत से फायर किया गया और पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्यवाही में बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी । घायल बदमाश को गिरफ्तार कर प्राथमिक उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भेज दिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पुलिस कि पूछताछ में बाताया कि वह अपने साथी आकाश अवस्थी नि0 डी 81 ईस्ट विनोद नगर, दिल्ली उम्र करीब 29 वर्ष के साथ मिलकर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में जगह – जगह मोटर साइकिल/स्कूटी बदल-बदल कर चोरी, लूट और वाहन चोरी की घटना अंजाम देते हैं । अभियुक्त प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी और आकाश अवस्थी ने मिलकर गत 07 जून को रामप्रस्था गेट नं0 01 के सामने से एक व्यक्ति से चैन चोरी की थी, दिनांक 12 जून को सेक्टर 04 वैशाली, एक्सिस बैंक के सामने भटूरे वाले के पास से एक महिला से चैन चोरी की थी तथा दिनांक 16 जून को सेक्टर 05 वैशाली, सब्जी मण्डी में एक महिला से चैन चोरी की थी, जिसमें से दिनांक 12 जून की चोरी की हुयी चैन अभियुक्त प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी उपरोक्त की निशांदेही पर एलीवेटेड रोड के नीचे कच्चे रास्ते पर झाडियों से बरामद की गयी । बाकी की दो चैन दूसरे अभियुक्त आकाश अवस्थी के पास होना बताया है तथा 8 जून को शिप्रा सन सिटी के पास बिहारी मार्केट थाना इंदिरापुरम से एक महिला के गले से मंगल सूत्र छीनने की घटना कारित की थी जिसे हमने राह चलते व्यक्ति को बेच दिया था। उक्त घटना में प्रयुक्त स्कूटी अपने घर पर खडी होना बताया गया है। जिस पर रजिस्ट्रेशन नम्बर DL7SCV1845 घटना के बाद नम्बर प्लेट लगाई गई । बरामदगी के दौरान अभियुक्त प्रज्जवल ठाकुर उर्फ प्रिंस उर्फ पीयूष उर्फ पूसी द्वारा पीली धातु की चैन के साथ छिपाये गये तमंचे .315 बोर से अचानक पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी । गिरफ्तार किये गये अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार आरेपी प्रज्जवल ठाकुर उपरोक्त के विरुद्ध दिल्ली एनसीआर में लूट, चोरी, छिनैती आदि से सम्बन्धित 01 दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है । अरोपी पूर्व में भी कारित अपराधों में दिल्ली से जेल गया है।