नई दिल्ली। सामाजिक संस्था त्रिवेणी मेमोरियल फाउंडेशन ने रोटरी क्लब ऑफ कौशांबी और आरएचएएम फाउंडेशन के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया। किरण गार्डन स्थित हनुमान मंदिर के पास गली नंबर आठ में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया। आरएचएएम के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव, त्रिवेणी मेमोरियल फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष भूमिका बक्शी भट्ट और रोटरी क्लब ऑफ कौशांबी की अध्यक्ष रोटेरियन सुनीता मेहता ने संयुक्त रूप से शिविर का शुभारंभ किया। ओम की जाप से योग क्रियाएं शुरू की गई। योग प्रशिक्षक की देखरेख में लोगों ने सूर्य नमस्कार के साथ ही कई तरह की योग क्रियाएं कीं। इसके बाद कई तरह के आसन के भी अभ्यास कराए गए। शिविर में छोटे-छोटे बच्चों ने योग क्रियाएं करने में बहुत रूचि दिखाई।
आरएचएएम के अध्यक्ष रोटेरियन डॉ. धीरज भार्गव ने कहा कि प्राचीन काल से ही भारत में योग का प्रचलन था। हमारे पुराणों में योग का जिक्र है। ऋषि मुनि योग के जरिए ही खुद को स्वस्थ्य रखते थे। प्रधानमंत्री मोदी ने योग को अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाई। आज दुनिया के सभी देशों में योग किया जा रहा है। योग की उपयोगिता को भी माना जा रहा है।
उन्होंने कहा कि योग से शरीर को एक नई ऊर्जा मिलती है जो पूरे दिन शरीर में रहकर कार्य करने को प्रेरित करती है। प्रत्येक दिन योग करना चाहिए। इससे कुछ भी नुकसान नहीं होता है, बल्कि लाभ ही लाभ होता है।
त्रिवेणी मेमोरियल फाउंडेशन की अध्यक्ष भूमिका बख्शी भट्ट ने कहा कि योग के प्रति युवाओं को रूझान बढ़ रहा है। पहले वे कसरत के लिए जिम जाते थे लेकिन अब योग शिविरों में जाने लगे हैं। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का उददेश्य भी यही है कि ज्यादा से ज्यादा लोग योग की ओर आकर्षित हो।