गाजियाबाद। भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के पावन अवसर पर श्रमण श्री 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन सभा द्वारा पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर, इंदिरापुरम से भगवान महावीर की एक भव्य रथ यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भाग लिया।

रथ यात्रा में पाँच भव्य झांकियाँ, चार बैंड, भजन मंडली, और बच्चों की झलकियाँ शामिल रहीं। यह रथ यात्रा नीति खंड मंदिर से आरंभ होकर इंदिरापुरम की प्रमुख सोसाइटियों – ऑरेंज काउंटी, एटीएस, आदित्य मेगासिटी, जीसी ग्रैंड, लोटस पाउंड, अम्रपाली रॉयल, विंडसर पार्क, एसपीएस, एचआरसी, कृष्णपुरा सफायर, अम्रपाली ग्रीन, गॉड ग्रीन सिटी, कृष्णा अपरा गार्डन, साया गोल्ड, सनसिटी, पार्श्वनाथ मजेस्टिक, एक्सप्रेस गार्डन, एटीएस, नीति खंड 1 – से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची।
सोसाइटियों के निवासियों ने अपने-अपने सोसाइटी गेट पर टेंट लगाकर पुष्पवर्षा, स्वागत एवं अल्पाहार की सुंदर व्यवस्था की। नासिक बैंड और भजन मंडली के संगीत पर महिलाएं, पुरुष और बच्चे भाव-विभोर होकर भक्ति में लीन हो गए। इस रथ यात्रा ने सम्पूर्ण इंदिरापुरम को भक्ति और अहिंसा के रंग में रंग दिया।
रथ यात्रा के उपरांत भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया तथा वात्सल्य भोज का आयोजन भी संपन्न हुआ। रथ यात्रा में भाजपा के महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल भी सम्मिलित हुए तथा रथ पर सवार भगवान की प्रतिमा की आरती की। एसपीएस सोसाइटी के श्रद्धालुओं द्वारा समाज सेवा की भावना से वाटर कूलर की प्याऊ का शुभारंभ कराया गया, जिसका उद्घाटन पार्षद प्रीति जैन, पूर्व पार्षद अभिनव जैन, एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष श्री मयंक गोयल ने संयुक्त रूप से किया।
इस अवसर पर भगवान महावीर स्वामी के सिद्धांतों – अहिंसा, सत्य, अपरिग्रह, ब्रह्मचर्य और अस्तेय – को आत्मसात करने का आह्वान किया गया। उनका अमर वाक्य “अहिंसा परमो धर्म” आज भी समाज को शांति, करुणा और समरसता की राह पर चलने की प्रेरणा देता है।
यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक था, बल्कि सामाजिक एकता, सेवा और समर्पण का सुंदर उदाहरण भी बना।
इस अवसर पर संस्था के चेयरमैन अभिनव जैन, अध्यक्ष आकाश जैन, महामंत्री अनुराग जैन, कोषाध्यक्ष संजय जैन, उपाध्यक्ष राहुल जैन, अनंत जैन, सुधीर जैन, ऋषभ मृदुल जैन, तथा महिला मंडल बहु चेतना मंच आहार विहार समिति जैन मिलन आदि आदि बहुत से सहयोगी संस्था भी सम्मिलित रही।