Connect with us

उत्तर प्रदेश

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आरएचएएम फांउडेशन ने जिला महिला अस्पतालकर्मियों को किया सम्मानित

हर समय रहती है सेवा के लिए तत्पर निस्वार्थ भाव से करती है मरीजों की देखभाल

गाजियाबाद । आरएचएएम फांउडेशन व उनके सहयेागी संस्थाओ की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जिला महिला अस्पताल में अस्पताल कर्मियों को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम की मुख्यअतिथि अलका शर्मा ने इसके लिए संस्थाओं की सराहना करते हुए उनका आभार भी जताया।
इस दौरान फंाउडेशन की चेयरपर्सन मनीशा भार्गव ने सभी को उपहार देकर सम्मानित किया।उन्होनें कहा कि अस्पताल के नर्स और अन्य स्टाफ मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करते है।उनकी पूरी तरह से देखभाल करते हैं।हर समय मरीजो को दवाई देने के साथ ही उनका पूरा ख्याल रखते हैं।उनकी सेवा से ही मरीजों की बीमारी ठीक होती है और स्वस्थ होकर वह अपने घर लौटते हैं। फांउडेशन के अध्यक्ष धीरज भार्गव ने इस मौके पर कहा कहा कि अस्पताल का हर कर्मवारी महत्वपूर्ण हैं। सफाईकर्मी से लेकर वार्डकर्मी व नर्स अपनी बखूभी जिम्मेदारी निभाते हैं।इसी कारण इनके महत्व को नकारा नही जा सकता है।यह सभी लोग सम्मान के पात्र हैं।इस मौके पर अस्पताल की सीएमएस अलक ाशर्मा ने अस्पतालकर्मियो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सभी कर्मचारी अपने कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही न बरते। मरीजों की देखभाल में कोई कमी नही रहनी चाहिए। जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को असुविधा का सामना न करना पडे।इस कार्यक्रम में रोटरी इंदिरापुरम गैलोर,रोटरीसैफरोन,रोटरी सनराइजष्रोटरी प्रीतचिहारष्रोटरी सोनीपत एजुकेशन सिटी,रोटरी गाजियााबद,रोटरीग्रीनष्रोटरी इंदिरापुरम परिवार,रोटरी लिगेसी, रोटरीग्रेटर नेक्सट आदि का सहयोग रहा।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *