Connect with us

उत्तर प्रदेश

पौधारोपण कर पौधों को संरक्षति करने का लिया संकल्प

गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा संयुक्त रुप से पौधारोपण अभियान चलाया गया। इस दौरान संस्थाओं के सदस्यों ने लोगों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करते हुए ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने का आह्वान किया। वसुंधरा , सेक्टर 12 स्थित परमानंद वाटिका में चलाए गए अभियान में आरएचएएम फाउंडेशन के सदस्यों ने अमरूद, जामुन, पीपल, आम और नीम के पौधे लगाए और उन पौधों को संरक्षति करने का संकल्प लिया।

आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि हर वर्ष की भांती इस वर्ष भी सावन के पावन महीने में आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा संयुक्त रुप से वसुंधरा , सेक्टर 12 स्थित परमानंद वाटिका में पौधारोपण अभियान चलाया गया। जिसमें बड़ी सख्या में आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन के सदस्यों ने श्रमदान किया। धीरज भार्गव ने बताया कि फाउंडेशन द्वारा सावन के पावन पर्व पर पूरे महीने शहर के विभिन्न स्थानों पौधारोपण करने के साथ साथ उन्हे संरक्षति करने का कार्य किया जाता है।

उन्होनें बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन समाज के जरूरतमंदों लोगों की मदद करने के लिए भी निरंतर कार्य कर रहा है। इस के अतिरिक्त टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोर्टेबल एक्स रे मशीन रोगियों की जांच, टीबी रोग से पीड़ित रोगियों को गोद लेने के साथ-साथ रोगियों को टीबी रोग छुटकारा दिलाने में  गाजियाबाद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा स्वकृति पैमाने के आधार पर सहयोग प्रदान किया जाता है। उन्होनें बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा जरुरतमंद महिलाओं और किशोरियों के लिए सेनेटरी पैड बैक की बनाया गया है। साथ ही साथ फाउंडेशन द्वारा गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच व निशुल्क प्रोटीन, जूस और बिस्कुट उपलब्ध कराये जाते है।

आरएचएएम फाउंडेशन , रोटरी क्लब ऑफ इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा संयुक्त रुप से पौधारोपण चलाए गए अभियान के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव , मनीषा भार्गव , पुनम मित्तल , सतीश मित्तल, नरेश ढींगरा, अलका ढींगरा और  संदीप इंदोरिया सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *