गाजियाबाद। थाना टीलामोड पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट मे वांछित एक शातिर अभियुक्त पुलिस मुठभेड के दौरान गिरफ्तार किया। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिन्दा कारतूस तथा हर्ष विहार दिल्ली से चोरी की हुई 01 मोटरसाइकिल स्पलेण्डर प्लस बरामद।
जानकारी के क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु थाना टीलामोड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान ओक्सीहोम सोसाईटी के सामने भोपुरा की ओर जाने वाली सडक पर चेकिंग की जा रही थी । दौराने चेकिंग टीलामोड की तरफ से तेजी से आ रही मोटरसाईकिल को चेकिंग हेतु रोकने का प्रयास किया तो मोटरसाईकिल सवार व्यक्ति ने मोटरसाईकिल को कुटी के जंगल की ओर जाने वाले कच्चे रास्ते पर तेजी से मोड़कर भागने का प्रयास किया। टार्च की रोशनी डालकर देखा तो मोटरसाईकिल पर एक व्यक्ति सवार था। पुलिस पार्टी द्वारा चिल्लाकर रूकने को कहा और इनका पीछा किया तो तेजी व हड़बड़ी के कारण मोटरसाईकिल अनियंत्रित होकर फिसलकर गिर गयी । जैसे ही पुलिस उसकी तरफ बढ़ी तो उक्त व्यक्ति ने तुरंत संभलकर पुलिस पार्टी को निशाना बनाते हुये जान से मारने की नियत से फायर किया। आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा भी फायर किया जिससे बदमाश घायल होकर गिर पड़ा । घायल बदमाश को हिरासत में लेकर नाम पता पूछा गया तो अपना नाम गुड्डू उर्फ शादाब पुत्र शेख अफसर निवासी ग्राम नांगली थाना नहटौर जिला बिजनौर हाल पता म0न0 70 डी- ब्लाक गली न0 03 श्री राम कालोनी रहीस के मकान के पास कच्ची खजूरी थाना खजूरीखास दिल्ली उम्र 27 वर्ष बताया।
पुलिस ने अभियुकत के कब्जे से एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस तथा थाना हर्ष विहार दिल्ली पर पंजीकृत अभियोग से संबंधित चोरी की गई मोटरसाईकिल स्पेलण्डर प्लस रजिस्ट्रेशन न0 UP14FH1451 बरामद हुई है। बरामद मोटरसाईकिल को अभियुक्त द्वारा इसी महीने की 10 तारीख को हर्ष विहार दिल्ली से चोरी करना बताया है। अभियुक्त गुड्डू उर्फ शादाब थाना टीलामोड़ पर पंजीकृत गैगस्टर एक्ट के एक अभियोग में वांछित चल रहा था। घायल अभियुक्त गुड्डू उर्फ शादाब को उपचार हेतु 50 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय लोनी गा0बाद भेजा गया है । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस की पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथी लकी उर्फ लक्की वर्मा के साथ मिलकर चोरी के वाहनों का प्रयोग कर चैन स्नैचिंग करता हूँ । जिसमें हम दोनों पहले जेल में रहे थे । मेरा साथी लकी उर्फ लक्की वर्मा गैंगस्टर के मुकदमे में डासना गा0बाद जेल में है । यह मोटरसाईकिल मैनें इसी महीने की 10 तारीख को हर्ष विहार दिल्ली से चोरी की थी ।
गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध गाजियाबाद के थाना टीलामोड ,शालीमार गार्डन ,इन्दिरापुरम , क्रासिंग रिपब्लिक , साहिबाबाद ,अंकुर विहार एवं दिल्ली के करीब 24 मुकदमे चोरी/ लूट व छिनैती व गैंगस्टर एक्ट से संबंधित पंजीकृत है । फिलहाल पुलिस द्वारा अभियुक्त का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।