गाजियाबाद। जनपद की प्रमुख समाजसेवी संस्था आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा कावड़ यात्री की सेवा के लिए गर्म पट्टी, बैंडेड और दर्दनिवारक स्प्रे सहित अन्य आवश्यक चिकित्सा सामग्री गाजियाबाद स्वस्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई है। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा कावड़ यात्रा को देखते हुए विशेष तैयारी की गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कावड़ यात्रियों की मदद के लिए 24 घंटे चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ तैनाती की गई है ताकि कावड़ियों को स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या हो तो तुरंत सहायता मिल सके।
धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी गाजियाबाद कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन, एसीएमओ डॉ. अमित विक्रम, नोडल अधिकारी डॉ. पंकज राकेश की उपस्थिति में कावड़ यात्री की सेवा के लिए स्वास्थ्य विभाग को 540 गर्म पट्टी, 800 बांडेड, 50 दर्द निवारक स्प्रे, 20 दर्द निवारक क्रिम और बीटाडीन लिक्विड सहित आवश्यक चिकित्सा सामग्री स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई गई है।
आरएचएएम फाउंडेशन के अध्यक्ष धीरज भार्गव बताया कि फाउंडेशन टीबी रोग उन्मूलन के लिए भी निरंतर कार्य कर रही है। जिसके चलते आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा प्रत्येक महीने गोद लिए गये लोनी पीएचसी, चिरोड़ी पीएचसी, खोड़ा पीएचसी, कनवानी पीएचसी, ईएसआई पीएचसी, मुरादनगर पीएचसी, साहिबाबाद पीएचसी , पसोंडा पीएचसी और करहैड़ा पीएचसी पर टीबी रोग उन्मूलन के लिए पोषाहार वितरण और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष आरएचएएम फाउंडेशन ने जनपद में टीबी रोग से पीड़ित बच्चों को गोद लेने में प्रथम स्थान पर रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन क्षेत्र में भी निरंतर कार्य कर रही है। जिसमें जरूरतमंद बच्चों को कलम, किताबें, नोटबुक और पढ़ने-लिखने की अन्य वस्तुएं उपलब्ध कराने का कार्य किया जाता है।
इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, मनीषा भार्गव, कोमल भार्गव, विक्रम सिंह सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे। आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर , गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार , दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन,दिल्ली लिगेसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।