गाजियाबाद। थाना कविनगर पुलिस इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोका कारतूस बरामद किये है । पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के अनुसार 29 जून को थाना कविनगर पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाऐ जा रहे अभियान के दौरान वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा डॉयमंड तिराहे के पास सघन वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार डायमंड तिराहा की ओर आते हुए दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रोकने का इशारा किया गया। इस पर कार सवार वहां रुका नहीं बल्कि कार को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। भागने का प्रयास के कारण उसकी कार पेड़ से टकरा गयी। जिसके बाद उसमें से उतरकर एक व्यक्ति भागा जिसका पीछा किया गया तो बदमाश द्वारा अपने आप को घिरता देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। जिससे पुलिस टीम ने अपने आप को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ व जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी। जिससे इनामी बदमाश घायल हो गया। जिनको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है।
पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतन उर्फ सत्येंद्र मूल निवासी ग्राम रजहेड़ा थाना सिंभावली जनपद हापुड़ हाल पता C/O हरि सिंह ग्राम शेखपुर गढ़वा थाना खानपुर जनपद बुलंदशहर उम्र करीब 37 वर्ष है। गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि उसके विरुद्ध थाना कविनगर पर पंजीकृत अभियोग की पैरवी के लिए गाजियाबाद आया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध जनपद हापुड़ से 06 अभियोग व 01 अभियोग जनपद बुलंदशहर व 01 अभियोग थाना कविनगर गाजियाबाद में पंजीकृत हैं । अन्य अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रहा है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 नाजायज तमंचा, 01 जिंदा कारतूस, 01 खोका कारतूस बरामद किये है ।