पुलिस आयुक्त ने अधिकारी और कर्मचारियों को दिये अवश्यक दिशा-निर्देश
गाजियाबाद। पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने लोहिया नगर स्थित क्राइम ब्रांच, महिला थाना एवं परिवार परामर्श केन्द्र का औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने क्राइम ब्रांच कार्यालय, महिला थाना, सीसीटीएनएस कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, परिवार परामर्श केन्द्र एवं अभिलेखों आदि का भी निरीक्षण किया । पुलिस आयुक्त अधीनस्थ अधिकारी और कर्मचारियों को आगन्तुकों/शिकायतकर्ताओं के साथ मृदुल व्यवहार रखते हुए उनकी शिकायत पर त्वरित एवं तत्परता से कार्यवाही करने हेतु के साथ- साथ अन्य निम्नलिखित आदेश-निर्देश दिए गये।
• कार्यालय/बैरिक/थाना/शाखा परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है ।
• आगन्तुकों के लिए वेटिंग एरिया होना चाहिए ।
• आगन्तुकों के लिए पीने का पानी एवं शौचालय की व्यवस्था होनी चाहिये।
• थाने/शाखा पर लगे सभी सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए तथा रिकॉर्डिंग का रिकॉर्ड सुरक्षित होना चाहिए ।
• पानी व लाइट की व्यवस्था ठीक होनी चाहिए ।
• डाक कार्यालय, माल खाना व सीसीटीएनएस कार्यालय में अभियोगों से सम्बन्धित दस्तावेज, माल व उपकरणों का रख-रखाव ठीक होना चाहिए ।
• सभी अभियोग से सम्बन्धित रिकॉर्ड अपडेट होने चाहिए ।
• परिवार परामर्श केन्द्र पर पारिवारिक विवादों की प्राप्त शिकायतों में काउंसलिंग करते समय परिवारों को भावनात्मक सहयोग प्रदान कर परामर्शदाताओं के माध्यम से परिवारों को पुनः जोड़ने का प्रयास करना चाहिये।
औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त जे. रविंद्र गौड़ ने अधिकारी और कर्मचारियों को अन्य दिशा-निर्देश भी दिये गये ।