Connect with us

उत्तर प्रदेश

4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी खुलासा , 07 आरोपी गिरफ्तार

गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा विभिन्न बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि के रूप में कॉल कर बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर कूटरचित पालिसी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  गिरफ्तार आरोपियों के पास से  26 मोबाइल फोन, 06 चेकबुक, 03 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 04 सिम कार्ड, महिन्द्रा थार तथा XUV 300 कार बरामद, कुल 4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की घटनाओं से सम्बन्धित 4 राज्यों की 9 घटनाओं का अनावरण, 1 लाख 98 हजार रुपये नगद बरामद किये है ।गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम, कमिश्नरेट गाजियाबाद द्वारा विभिन्न बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि के रूप में कॉल कर बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर कूटरचित पालिसी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के 07 सदस्य गिरफ्तार किया है। पुलिस ने  गिरफ्तार आरोपियों के पास से  26 मोबाइल फोन, 06 चेकबुक, 03 पासबुक, 14 एटीएम कार्ड, 04 सिम कार्ड, महिन्द्रा थार तथा XUV 300 कार बरामद, कुल 4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की घटनाओं से सम्बन्धित 4 राज्यों की 9 घटनाओं का अनावरण, 1 लाख 98 हजार रुपये नगद बरामद किये है ।

थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा फोन पर विभिन्न बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधि के रूप में कॉल कर बीमा पॉलिसी बेचने के नाम पर कूटरचित पालिसी बनाकर साइबर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के सदस्य अभियुक्त अमन अग्रवाल, राहुल यादव, आफताब आलम, राहुल शर्मा, दीपक, गर्वित त्यागी तथा जगजीत सिंह को साइबर अपराध में प्रयुक्त 26 अदद मोबाइल फोन, 06 अदद चेकबुक, 03 अदद पासबुक, 14 अदद एटीएम कार्ड, 04 अदद सिम कार्ड, 1 लाख 98 हजार रुपये नगद, महिन्द्रा थार तथा XUV 300 कार के साथ थाना क्षेत्र विजय नगर, कमिश्नरेट गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्तों द्वारा 4.5 करोड़ रुपये की साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है एवं 4 राज्यों की 9 घटनाओं का अनावरण किया गया है ।

पुलिस की पूछताछ में  अभियुक्त अमन अग्रवाल पुत्र राजेश अग्रवाल ने बताया कि वो वर्ष 2021  में नोएडा में HAXR COMPANY में नौकरी करता था । इस कम्पनी में विभिन्न बीमा पॉलिसी कम्पनी रिलायंस, भारती हेक्सा, सिगना टीटीके, एचडीएफसी तथा बजाज की जीवन पॉलिसी तथा हेल्थ बीमा पॉलिसी का अधिकृत केन्द्र था, जिसमें इन बीमा पॉलिसी कंपनियों के जीवन बीमा तथा हेल्थ बीमा पॉलिसी के धारकों को पॉलिसी से सम्बन्धित जानकारी दी जाती थी । इस कंपनी में उसके साथ राहुल शर्मा काम करता था । इसके बाद अमन तथा राहुल शर्मा ने HAXR कंपनी से इन बीमा पॉलिसी कम्पनियों के पॉलिसी धारकों की पर्सनल डिटेल प्राप्त की । इसके बाद अमन तथा राहुल शर्मा ने HAXR कंपनी से नौकरी छोड़ दी और अपने अन्य साथियों राहुल यादव , आफताब, दीपक जगजीत तथा गर्वित त्यागी के साथ मिलकर इन बीमा पॉलिसी कंपनियों का ग्राहक सेवा अधिकारी बनकर इन बीमा पॉलिसीयों के पॉलिसी धारकों के मोबाइल नम्बरों पर बीमा पॉलिसियों को रिन्यू कराने तथा बीमा पॉलिसी में अधिक लाभों का झूठा लालच देते थे क्योंकि इनके पास पॉलिसी धारकों की पुरानी बीमा पॉलिसी का पूरा डाटा मौजूद रहता था जिससे इन लोगों पर किसी को शक नही होता था ।

पॉलिसी धारकों को नई पॉलिसी कराने की सलाह देते थे तथा पॉलिसी धारकों से पैसे ट्रांसफर कराने के लिए म्यूल बैंक खातों की डिटेल देते थे और पॉलिसी धारक इनके द्वारा दिये गये खातों मे बीमा पॉलिसी का पैसा ट्रांसफर कर देते थे और इसके बाद ये लोग पॉलिसी धारक को बीमा पॉलिसियों के नाम पर Canva Software की मदद से फर्जी व कूटरचित बीमा पॉलिसी तैयार कर उपलब्ध करा दिया करते थे । ये लोग पॉलिसी धारकों को फोन करने के लिए फर्जी आईडी के प्री एक्टिवेटेड सिम कार्ड मुकेश नामक व्यक्ति उपलब्ध कराता था तथा अमन ने विलास, गणेश तथा भूपेश को कुछ पैसों का लालच देकर इनसे बैंक खाते तथा उन खातों के एटीएम, चैक बुक प्राप्त कर इन्ही बैंक खातों में साइबर फ्रॉड का पैसा ट्रांसफर कराते थे  और इन खातों से ये लोग एटीएम के माध्यम से पैसे निकाल लेते थे ।

थाना मधुबन बापूधाम से नागपुर के साइबर फ्रॉड के एक मुकदमे में कुछ दिनों पूर्व जेल गये निशान्त त्यागी उर्फ काकू काल सेन्टर के माध्यम से इस तरह का फ्रॉड करने का अभ्यस्त अपराधी है, अमन की जान पहचान निशान्त त्यागी उर्फ काकू से HAXR कंपनी में हुई थी और निशान्त त्यागी से इन लोगों ने पॉलिसीधारकों को कॉल करने के लिए पुराने मोबाइल खरीदे थे और निशान्त त्यागी इन लोगों के पास मौजूद बैंक खातों में पॉलिसी धारकों की बीमा पॉलिसी के पैसे भी ट्रांसफर कराता था जिसमें से इन लोगों को 10 प्रतिशत कमीशन मिलता था । एटीएम से  पैसे निकालकर ये लोग आपस में बांट लिया करते थे । बाद में ये लोग खुद सीधे काल करके फ्रॉड करने लगे । इन लोगों ने अब तक करीब 4.5 करोड़ रुपये साइबर फ्रॉड से कमाये हैं । अमन ने महिन्द्रा थार गाड़ी एवं राहुल शर्मा ने XUV 300 गाड़ी साइबर फ्रॉड से कमाये पैसों से खरीदी हैं, ये लोग इन गाड़ियों में बैठकर साइबर फ्रॉड की कालिंग का काम भी करते थे।

इन लोगों से बरामद मोबाइल फोन, बैंक खाते तथा मोबाइल फोन में उपलब्ध कूटरचित बीमा पालिसियों से 4 राज्यों की कुल 9 घटनाओं का खुलासा हुआ है, जिसमें उत्तर प्रदेश राज्य के विजेन्द्र कुमार पटेल थाना मानिकपुर, प्रतापगढ़, हरिओम थाना गुरसाराई, झांसी, गुजरात राज्य के प्रमोद थाना मेघपुर पडना, जामनगर, हसमुख भाई थाना शोला हाईकोर्ट, अहमदाबाद, मंनसुखभाई थाना बच्चू, कच्छ पूर्वी, कर्नाटक राज्य के सिंधु श्री टीके थाना संजयनगर, बेगलूरु सिटी के साथ हुई साइबर अपराध की घटना NCRP पोर्टल पर पंजीकृत है, तथा इन लोगों द्वारा कर्नाटक राज्य के बंगलुरू सिटी के जयन्ना एच.एस. के साथ करीब 1 करोड़ 69 लाख रुपये की ठगी एवं महाराष्ट्र राज्य के नागपुर जिले के विजय सोनटके के साथ करीब 54 लाख रुपये की ठगी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं ।

अभियुक्तों के मोबाइल फोन से बरामद विभिन्न बीमा कम्पनियों की 56 कूटरचित बीमा पालिसियों के विश्लेषण से उत्तर प्रदेश राज्य के प्रतापगढ़, गाजीपुर, लखनऊ, कन्नौज, सन्त रविदास नगर, झांसी, गोंडा, देवरिया पंजाब राज्य के मोंगा, मध्य प्रदेश राज्य के सागर, रीवा, छतरपुर, बिहार राज्य के मुजफ्फरपुर, महाराष्ट्र राज्य के नागपुर, झारखण्ड राज्य के रामगढ़, वेस्ट बंगाल के कोलकाता, राजस्थान राज्य के जोधपुर, गुजरात राज्य के भावनगर, अहमदाबाद, नई दिल्ली, शाहदरा ईस्ट दिल्ली के कई लोगों के साथ साइबर धोखाधड़ी की घटना का पता चला है इनसे सम्पर्क कर घटना के सम्बन्ध में विस्तृत विवरण प्राप्त कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

अभियुक्तों ने विभिन्न बीमा कम्पनियों की अब तक करीब 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की 1500 कूटरचित पॉलिसी बनाकर साइबर फ्रॉड करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों द्वारा संगठित रूप से विभिन्न राज्यों के भिन्न भिन्न व्यक्तियों के साथ काफी समय से लगातार साइबर अपराध कारित किया जा रहा है, अत: इनके विरुध्द अन्य सुसंगत धाराओं के साथ संगठित अपराध के लिये दण्डनीय भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 111 के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *