गाजियाबाद। स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना शालीमार गार्डन पुलिस द्वारा फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक में खाता खुलवाकर लोगो के साथ धोखाधडी कर पैसे हडपने वाले 04 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से 04 बैंक चैक बुक, 04 सिम कार्ड, 04 मोबाइल फोन व 05 डेबिट कार्ड बरामद किये है।
पुलिस के अनुसार स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन व थाना शालीमार गार्डन पुलिस को मुखबिर के जरिये मिली सूचना के आणर पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैंक खाता खुलवाकर लोगो के साथ धोखाधडी कर पैसे हडपने वाले 04 शातिर अमित यादव पुत्र उमेश निवासी म0नं0 12, गली न0 01, विशन बिहार, चौहान पट्टी करावल नगर थाना सोनिया बिहार दिल्ली उम्र करीब 25 वर्ष, विक्रमजीत शाह पुत्र बाशुदेव शाह निवासी गली नं0 07, राहुल गार्डन बहेटा हाजीपुर, थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद, मूल पता मेहनोया होमियो हाल, नेता जी सुभाष चंद्र रोड, मालदा प0 बंगाल उम्र करीब 27 वर्ष, अजीत कुमार सिंह पुत्र विरेश प्रसाद सिंह निवासी गली नं0 5/4 राहुल गार्डन, बहेटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद, मूल पता ग्राम सलडीया जिला सहरसा बिहार उम्र करीब 24 वर्ष, सुमित कुमार पुत्र टिटू कुमार गली नं0 07 राहुल गार्डन, बहेटा हाजीपुर थाना लोनी बॉर्डर जनपद गाजियाबाद, मूल पता ग्राम कालन्द, तहसील सरधना, थाना सरधना मेरठ उम्र करीब 19 वर्ष को एसएम वर्ल्ड के खंडहर थाना शालीमार गार्डन क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।
स्वॉट टीम ट्रांस हिंडन जोन और थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चार बैंक चैक बुक, चार सिम कार्ड, चार मोबाइल फोन और पांच डेबिट कार्ड बरामद किये है ।
पुलिस की पूछताछ अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चारों अभियुक्त आपस में मिलकर व्यक्तियों के साथ फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैक में खाता खुलवाकर उनके खाते से पैसे फर्जी खातों में स्थानान्तरण कर ऑनलाइन धोखाधड़ी करते है । गिरफ्तार अभियुक्त मामला पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।