Connect with us

उत्तर प्रदेश

शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

थाना विजयनगर। लूट, झपटमारी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को थाना विजयनगर पुलिस ने मुठभेड़ में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से चोरी की मोटर साईकिल , 9320/- रूपये नगद और अवैध अस्लाह व कारतूस बरामद किये है।
03 जुन की रात्रि में थाना विजयनगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। किन्तु मोटर साईकिल सवार दो व्यक्तियों नही रूके और मोटर साईकिल को पीछे मोडकर आर्मी ग्राउण्ड की तरफ भागने का प्रयास करने लगे । पुलिस द्वारा मोटर साईकिल सवारों का पीछा किया गया लेकिन मोटर साईकिल सवार दोनों व्यक्ति आर्मी ग्राउण्ड में अनियन्त्रित होकर गिर गये । इस दौरान आरोपियों का पीछा कर रही पुलिस पार्टी दोनों आरोपियों को आत्मसर्मपण करने को कहा लेकिन पुलिस को पास आता देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने का प्रयास किया गया । ऐसे में आत्मरक्षार्थ में पुलिस पार्टी द्वारा बदमाश पर जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें एक बदमाश घायल हो गया तथा एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग गया । घायल अरोपी की पहचान सलमान मनिहार पुत्र सलीम निवासी कैलाखेड़ा पम्प नं0 01 थाना कोतवाली नगर गाजियाबाद उम्र 30 वर्ष के रुप में हुई। पुलिस ने मौके पर ही मोटर साईकिल एवं अवैध अस्लाह के साथ गिरफ्तार किया गया । घायल अभियुक्त सलमान मनिहार को उपचार हेतु जिला एमएमजी गाजियाबाद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

गिरफ्तार आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि मैं तथा मेरा साथी दीपक एनसीआर क्षेत्र में बाजार एवं भीड़भाड़ वाली जगह से मोटर साईकिल चोरी करके उससे चलते फिरते व्यक्तियों से उनके पर्स एनं चैन , मोबाईल आदि सामान छीन कर भाग जाते हैं और उसे बेचकर जो रूपया मिलता है उसे आपस में बांट लेते तथा अपने शौक पूरे करता हूं । जो मुझसे मोटर साईकिल मिली है । वह भी मैने नोएडा से चोरी की थी तथा पिछले सप्ताह मैने तथा मेरे साथी दीपक ने डीएवी स्कूल के पास स्कूटी सवार महिला से उसके गले से चैन छीन थी जो रूपये मुझसे बरामद हुए है वह उसी चैन के बचे हुये रूपये है । आज भी मैं किसी घटना की फिराक में घूम रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया ।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *