Connect with us

उत्तर प्रदेश

आंगनवाड़ी भवन का किया गया पुनर्निर्माण और स्मार्ट बोर्ड पैनल भी किये गये स्थापित

गाजियाबाद। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत गाजियाबाद जिले में स्थित एक आंगनवाड़ी भवन का पुनर्निर्माण कार्य और इंटरएक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल की स्थापना का शुभारंभ एवं समापन किया गया। रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट द्वारा संचालित इस परियोजना का  रोटेरियन प्रशांतराज शर्माडिस्ट्रिक्ट गवर्नर (3012)ने फीता खोलकर उद्घाटन किया था। 

इस अवसर पर रोटरी क्लब ऑफ़ गाज़ियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट के प्रेसिडेंट वरुण गौड ने कहा कि यह पहल छात्र- छात्राओं की प्रारंभिक शिक्षा को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और शिक्षण के लिए बेहतर वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होने कहा कि इससे छात्र- छात्राओं को आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करने में सहुलियत होगी। साथ ही उन्होने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ गाजियाबाद ग्रेटर नेक्स्ट समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार उल्लेखनीय योगदान दे रहा है और यह पहल भी उसी कड़ी का एक भाग है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटेरियन वरुण गौड़ (अध्यक्ष) ने की तथा संचालन रोटेरियन दिव्य कृष्णात्रेय (सचिव) द्वारा किया गया। इस शुभ अवसर पर रोटरी क्लब के कई अन्य गणमान्य सदस्य भी उपस्थित रहेजिनमें विशेष रूप से रो0 जे. के. गौड़, रो0 सुरेन्द्र शर्मारो0 विजय वत्सरो0 संजीव चौधरीरो0 एम.सी. गौड़ शामिल थे। सभी सदस्यों ने इस समाजसेवी कार्य के लिए अपने अमूल्य सहयोग और समर्थन से कार्यक्रम को सफल बनाया।

 

 

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *