मीठे पानी की छबील लागा कर श्रद्धालुओं को किया प्रसाद वितरण
गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर शनि जयंती का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान हलवे और छोले के प्रसाद के साथ मीठे पानी की छबील लागा कर श्रद्धालुओं और रहागीरों को प्रसाद वितरण किया गया।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल समाचार पत्र और तिरुपति बालाजी एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग के द्वारा हर वर्ष संयुक्त रूप से शनि जयंती के पवन पर्व आरएचएएम फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय पर हवन-पूजन कर हलवे और छोले के प्रसाद के साथ मीठे पानी की छबील का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में इस वर्ष भी हवन-पूजन के बाद हलवे और छोले के प्रसाद के साथ मीठे पानी की छबील लागा कर श्रद्धालुओं और रहागीरों को प्रसाद वितरण किया गया। डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) पिछले काफी से जनपद में समाज कल्याण के कार्य के साथ- साथ धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज में एकता और सहनशीलता का संदेश देने का कार्य कर रहा है।
इस दौरान मनीषा भार्गव, प्रतीक भार्गव अध्यक्ष आरसीआई गैलोर, साक्षी बंसल अध्यक्ष गाजियाबाद सेफरोन, आभाष कंसल कार्यकारी सदस्य आरएचएएम, सतीश मित्तल गाजियाबाद अंनत, अभिषेक जिंदल गाजियाबाद अंनत, नरेश धींगडा गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन,पुनित मित्तल गाजियाबाद ग्रीन, शिखा मित्तल गाजियाबाद ग्रीन, कुनिका पसारी गाजियाबाद सेफरोन, श्रेय पसारी गाजियाबाद सेफरोन सहित विभिन्न क्लबों के अन्य सदस्य मौजुद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम , गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार , दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन, दिल्ली लिगेसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।