Connect with us

उत्तर प्रदेश

“वोकल फॉर लोकल – स्वदेशी का सम्मान, विदेशी का बहिष्कार” विषयक सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

गाजियाबाद। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान (रजि.) के तत्वावधान में आज जानकी सभागार, रामलीला मैदान, कविनगर, गाजियाबाद में “वोकल फॉर लोकल – स्वदेशी का सम्मान, विदेशी का बहिष्कार” अभियान के अंतर्गत एक भव्य सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री सच्चिदानंद शर्मा ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सुनील सिंघी (माननीय अध्यक्ष, व्यापारी कल्याण बोर्ड, भारत सरकार) ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा –
“स्वदेशी को अपनाना केवल व्यापारिक निर्णय नहीं, यह राष्ट्र सेवा का एक माध्यम है। आज भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में व्यापारी वर्ग की भूमिका निर्णायक है। व्यापारी सुरक्षा फोरम का यह प्रयास प्रेरणादायक है और पूरे देश में ऐसे आयोजनों की आवश्यकता है।”

अति विशिष्ट अतिथि अनिल अग्रवाल (पूर्व सांसद, राज्यसभा) ने कहा कि व्यापारी समाज ने हमेशा राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है। जब देश पर संकट आता है, तब व्यापारी वर्ग सबसे पहले आगे आता है। स्वदेशी आंदोलन अब जन-आंदोलन बन रहा है और इसकी अगुवाई व्यापारी कर रहे हैं।

तिरंगा सैल्यूट से राजेश झा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “हमारी सरकार हर कदम पर स्वदेशी उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिबद्ध है। ऐसे आयोजनों से समाज को नई दिशा मिलती है। वही इस अवसर पर पूर्व महापौर आशु वर्मा ने कहा कि स्वदेशी न केवल आर्थिक मजबूती लाता है, बल्कि यह सांस्कृतिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। हमें गर्व है कि व्यापारी समाज आज इस दिशा में अग्रसर है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे गाजियाबाद भाजपा महानगर अध्यक्ष मयंक गोयल  ने कहा कि  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का ‘वोकल फॉर लोकल’ संदेश आज घर-घर में गूंज रहा है। हमें गर्व है कि गाजियाबाद के व्यापारी इस आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं। कार्यक्रम के मुख्य संयोजक और व्यापारी सुरक्षा फोरम के राष्ट्रीय संयोजक श्री अशोक गोयल ने अपने भावुक उद्बोधन में कहा कि जब कुछ राष्ट्र आतंक का समर्थन करते हैं, तब हमारे स्वदेशी अस्त्र ही भारत की ताकत बनते हैं। अब समय आ गया है कि हम विदेशी वस्तुओं का बहिष्कार कर स्वदेशी का व्रत लें। व्यापारी समाज इस यज्ञ में आहुति देने को तैयार है। कार्यक्रम में सैकड़ों व्यापारियों ने भाग लिया और “स्वदेशी संकल्प” की शपथ ली। सभी प्रमुख व्यापारी संगठनों की गरिमामयी उपस्थिति इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक स्वरूप प्रदान कर गई।

राष्ट्रीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय सचिव  प्रदीप चौधरी ने इस आयोजन का समर्थन करते हुए कहा कि  व्यापारी सुरक्षा फोरम द्वारा गाजियाबाद से उठाई गई यह स्वदेशी ज्योति अब राष्ट्रीय आंदोलन का स्वरूप ले रही है। हम पूर्ण रूप से इस संकल्प के साथ हैं और देशभर के व्यापारियों से आह्वान करते हैं कि वे इस मुहिम से जुड़कर आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में भागीदार बनें।
कार्यक्रम के दौरान पूर्व महापौर आशा शर्मा, ललित जायसवाल, बलदेवराज शर्मा, सरदार एसपी सिंह, महेश आहूजा, राजेश झा, मंगल सिंह चौधरी, अरुण शर्मा, संजीव गुप्ता, अमर दत्त शर्मा, प्रदीप चौधरी, संदीप सिंघल, गुलशन भांबरी, प्रदीप गुप्ता, मोहन सिंह रावत, अशोक भारतीय, प्रवीण भाटी, सौरभ यादव, आशु पंडित, संदीप त्यागी रसम, पार्षद अजीत निगम, नीरज गोयल, मनोज गोयल, सुभाष गुप्ता, आर के गोयल, राजेश गुप्ता, राकेश सैन, प्रिया बिष्ट सहित गाजियाबाद के व्यापार मंडल, प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *