शिविर में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने नि:शुल्क करवाई स्वास्थ्य की जांच
गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली और श्रेया आई सेंटर इंदिरापुरम के सहयोग से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया।

आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव ने बताया कि प्रताप विहार सेक्टर 12 के पी-ब्लॉक में स्थित न्यू रेनबो स्कूल में आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा 13 मई से तीन दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि इस शिविर में मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल वैशाली और श्रेया आई सेंटर इंदिरापुरम के चिकित्सकों ने अपनी सेवा दी। निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पीडीजी सतीश मित्तल और सम्मानित अतिथि के रुप में रोटेरियन अनूप गुप्ता एजी- जोन 15 व रोटेरियन राजीव शर्मा डीडीजेड उपस्थित रहे।

शिविर के दौरान आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष धीरज भार्गव, संदीप अग्रवाल, मनीषा भार्गव, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव, आभाष कंसल, अजय अग्रवाल, दयानंद शर्मा, रेखा गर्ग, मुकुल मित्तल, अश्वनी छाबड़ा, विनोद अग्रवाल, अवधेश कुमार, राजीव तनेजा, संजीव गर्ग, श्वेता बंसल और सुमन अग्रवाल सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
आरएचएएम फाउंडेशन के इस अभियान में रोटरी क्लब इंदिरापुरम , गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम परिवार , दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन,दिल्ली लिगेसी द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।