गाजियाबाद। वार्ड 40 के साहिबाबाद गांव में पार्षद हिमांशु चौधरी और अन्य ग्रामीणों के नेतृत्व में कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ कैंडल मार्च निकाला गया। इस कैंडल में बड़ी संख्या में युवा शामिल हुए और आतंकवाद के खिलाफ अपना विरोध प्रकट किया।
प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद, हिंदुस्तान जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगाए और आतंकवाद के खिलाफ अपनी एकजुटता दिखाई। इस अवसर पर मनोज त्यागी , अमित , सुमित पाल , अवधेश भारद्वाज , अमित शर्मा , नीतीश राय, नीरज ठाकुर, अभिनव चौधरी, अक्षय कौशिक, विशाल झा आदि लोग शामिल रहे।
पार्षद हिमांशु चौधरी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई तब तक जारी रहेगी जब तक कि देश से आतंकवाद का खात्मा नहीं हो जाता। उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ लड़ना होगा और देश की सुरक्षा और अखंडता को बनाए रखना होगा।