गाजियाबाद। थाना साइबर क्राइम टीम द्वारा साइबर अपराध करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह के सदस्य नौशाद (25 वर्ष) निवासी हाजीपुरा, नाला पटरी, शामली को साइबर अपराध में थाना क्षेत्र कोतवाली गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने साइबर अपराध में प्रयुक्त मोबाइल फोन, टेलीग्राम चैट के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।
वसुन्धरा, गाजियाबाद निवासी तेजपाल सिंह के साथ शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड की घटना हुई, जिसमें वादी मुकदमा को व्हाट्सएप ग्रुप L666-YES Group Phase 7 में जोडा गया तथा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने 18.12.2024 से 22.03.2025 तक कुल 4,96,58,725/- रूपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई। उक्त घटना के सम्बन्ध में तेजपाल सिंह द्वारा सात अप्रैल को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था। जिसमें 6108000/- रुपये रिफण्ड कराये गये हैं । इसके अतिरिक्त दूसरे वादी राम कुमार अग्रवाल निवासी- 405 SVP Gulmohar Residency, Ahinsa Khand II, इन्दिरापुरम गाजियाबाद के साथ शेयर ट्रेडिंग फ्रॉड की घटना हुई, जिसमें वादी मुकदमा को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर तथा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COM का लिंक भेजकर, फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट में अकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने दिनांक 21.02.2025 से दिनांक 25.03.2025 तक कुल 55,50,000/- रुपये भिन्न-2 खातों में ट्रांसफर कराकर ठगी की गई । उक्त घटना के सम्बन्ध में राम कुमार अग्रवाल द्वारा दिनांक 11.04.2025 को थाना साइबर क्राइम पर अभियोग पंजीकृत कराया गया ।
अभियुक्त ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि उनका एक गैंग है, इस गैंग के सदस्य लोगों को व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर, लिंक भेजकर फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COMमें एकाउन्ट खुलवाकर निवेश के बहाने भिन्न-2 खातों में रुपये ट्रांसफर कराकर साइबर फ्रॉड की घटना करते हैं ।
पूछताछ पर आगे बताया कि वह दिल्ली निवासी आशीष राहुल के साथ मिलकर गैंग को साइबर फ्रॉड हेतु बैंक खाते उपलब्ध कराता है । बदले में इन लोगों को ट्रांजेक्शन के हिसाब से कमीशन मिलता है ।
इस गिरोह के द्वारा फर्जी शेयर ट्रेडिंग वेबसाइट WWW.YSTS-VIP.COMएवं साइबर फ्रॉड हेतु खुलवाये गये बैंक खातों का उपयोग कर धोखाधड़ी से शेयर स्टॉक ट्रेडिंग फ्रॉड करने के थाना साइबर क्राइम के 02 अभियोगों सहित 02 अन्य राज्यों की घटनाओं का खुलासा हुआ है । जिसका विवरण इस प्रकार है –
तमिलनाडु के तिरुपुर जिले के शंकर गणेश के साथ 24 लाख रुपये,कर्नाटक राज्य के चिक्कमंगलुरु जिले के पन्याम वासुदेव के साथ 4252331/-रुपये, उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के तेजपाल के साथ 4,96,58,725/-रूपये, उत्तर प्रदेश राज्य के गाजियाबाद जिले के राम कुमार अग्रवाल के साथ 55,50,000/- रुपये के साइबर फ्राड की घटनाओं को इस गैंग के द्वारा अंजाम दिया गया है ।