गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन द्वारा संस्था के सदस्यों के जन्मदिन के अवसर पर मोदीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में एक दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल भेंट कर सक्षम और स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया है।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के संस्थापक और अघ्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) ने दिविशा कंसल, पुत्री रोटेरियन साक्षी आभाष कंसल (निर्वाचित अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद सैफरन) और रोटेरियन आभाष कंसल, कार्यकारी सदस्य के जन्मदिन पर दिव्यांग लीलू को एक ट्राइसाइकिल भेंट की गई। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुप रोटेरियन विजय नामदेव उपस्थित रहे। मोदीनगर में आयोजित कार्यक्रम का रोटरी क्लब मोदीनगर के सदस्यों द्वारा भव्य आयेाजन किया गया। इस दौरान रोटेरियन शलभ सिंघल, रोटेरियन आलोक गुप्ता, रोटेरियन अनिल सामंत, रोटेरियन ललित कुमार सैन उपस्थित रहे।
साथ ही उन्होने ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) पिछले काफी से जनपद में समाज कल्याण का कार्य और धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन कर समाज में एकता और सहनशीलता का संदेश देने का कार्य कर रहा है। आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के इस आयोजन में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्ट्रियल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है।