Connect with us

उत्तर प्रदेश

स्वस्थ नोएडा का सन्देश देने के लिए दौड़े सैकड़ों लोग,फिटनेस के प्रति किया जागरूक

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रविवार सुबह आयोजित ‘ग्रुप 108 10K रन’ में फिटनेस प्रेमियों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ग्रैंडथम से शुरू होका पंचमुखी हनुमान मंदिर चौक तक हुई इस दौड़ में 850 प्रतिभागियों ने भाग लिया और हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का संदेश दिया। यह आयोजन ग्रुप 108 की ओर से से किया गया। इस इवेंट में हर उम्र के धावकों ने पूरे जोश के साथ हिस्सा लिया।

इवेंट को तीन अलग-अलग कैटेगरी में आयोजित किया गया, जिससे हर उम्र और फिटनेस लेवल के धावकों को मौका मिला। प्रतिभागियों ने उत्साह के साथ दौड़ पूरी की और एक-दूसरे को प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी की एसीईओ आईएएस प्रेरणा सिंह रहीं। उन्होंने विजेताओं को सम्मानित किया। आयोजक ग्रुप 108 के मैनेजिंग डायरेक्टर, संचित भूटानी ने कहा कि फिटनेस सिर्फ एक दिन की बात नहीं, बल्कि रोजमर्रा की आदत होनी चाहिए। इस इवेंट के जरिए हमने एक हेल्दी लाइफस्टाइल को बढ़ावा देने का प्रयास किया है। एमडी, डॉ. अमिष भूटानी ने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ निर्माण कार्यों तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को हेल्दी और एक्टिव बनाने में योगदान देना भी है। इस तरह के आयोजन लोगों को फिटनेस के लिए प्रेरित करते हैं और हमें खुशी है कि इतने प्रतिभागियों ने इस पहल का हिस्सा बनकर इसे सफल बनाया।
– यह रहे विजेता
दौड़ को तीन भागों में आयोजित किया गया था। 10 किलोमीटर, 5 किलोमीटर और 3 किलोमीटर। अलग-अलग वर्गों में विजेता घोषित किए गए। 10 किलोमीटर पुरुष वर्ग में मनीष अग्रवाल व महिला वर्ग में उषा पालीवाल, 5 किलोमीटर पुरुष वर्ग में विपिन मल्होत्रा व महिला वर्ग में राधा सिंह और 3 किलोमीटर पुरुष वर्ग में रविंद्र कुमार व महिला वर्ग में जया विश्वकर्मा विजयी रहे।

इस आयोजन में NEFOWA का विशेष सहयोग रहा, जिससे नोएडा एक्सटेंशन के निवासियों की भागीदारी बढ़ी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी रन में हिस्सा लिया और इस पहल की सराहना की।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *