गाजियाबाद। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवालयों और मंदिरों श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। घंटियों और शंख की ध्वनि के बीच बम बम भोले के जयकारे गूंज रहे हैं। सुबह से ही शिव भक्त मंदिरों में पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं ने भगवान महादेव का जलाभिषेक कर अपने परिवार के लिए सुख-समृद्धि की कामना की। जनपद महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं ने विभिन्न स्थानों पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम आयोजित किए। इस अवसर पर भक्तों ने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की। आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), रोटरी क्लब, तिरुपति बालाजी क्रोनिकल , तिरुपति बालाजी क्रोनिकल एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग द्वारा महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वसुंधरा में भगवान शिव को ठंडाई और शरबत का भोग लागया। जिसके बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान बड़ी सख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया।
आरएचएएम फाउंडेशन (रहम) के अघ्यक्ष और संस्थापक डॉ. धीरज के. भार्गव ने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन (रहम), तिरुपति बालाजी क्रोनिकल द्वारा हर वर्ष रोटरी क्लब के सहयोग से महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर वसुंधरा में स्थित संस्था के प्रधान कार्यलय में भगवान शिव की पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। जिसके बाद भगवान को को ठंडाई और शरबत का भोग लागया। उन्होने बताया कि बड़ी संख्या मे श्रद्धालुओं और रहागीरों ने भगवान का प्रसाद ग्रहण किया गया।
आरएचएएम (रहम) फाउंडेशन के आयोजन में रोटरी क्लब इंदिरापुरम परिवार की पहल पर गाजियाबाद सेफरोन, गाजियाबाद इंडस्िट्रयल टाउन, गाजियाबाद सनराईज, गाजियाबाद नार्थ सेंट्रल, इंदिरापुरम गैलोर, दिल्ली ईस्ट एंड, दिल्ली मयूर विहार, गाजियाबाद ग्रीन, गाजियाबाद अशोक, गाजियाबाद आस्था, गाजियाबाद विस्टा, गाजियाबाद ग्रेस, गाजियाबाद रिदम, मयूर विहार, सोनीपत मिड टाउन द्वारा भी सहयोग किया गया। इस दौरान खिचड़ी और गरम कपड़े वितरण कार्यक्रम में आरएचएएम फाउंडेशन संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, मनीषा भार्गव, कुनिका पसारी, श्रेया पसारी, कोमल भार्गव, प्रतीक भार्गव सहित बड़ी संख्या में फाउंडेशन सदस्य मौजूद रहे।