गाजियाबाद। आईटीएस मोहन नगर द्वारा “3rd HACKATHON (DATATHON) – 2025” का भव्य एवं सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन में बीबीए, बीसीए और एमसीए के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
समारोह का शुभारंभ सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसमें आई.टी.एस., गाज़ियाबाद के निदेशक (आई.टी. एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय, तकनीकी विशेषज्ञ एवं डेटा साइंटिस्ट माई एडुगैलेक्सी नोएडा के प्रबंधक (टेक्नोलॉजी) दीपक त्रिपाठी, आई.टी.एस (यू०जी०) परिसर की उपप्राचार्या – डॉ नैंसी शर्मा और आईटी विशेषज्ञ (लीडर) मोनिका भाटिया के साथ साथ इस फेस्ट के संयोजकगण प्रो. शिवोहम तिवारी एवं डॉ. शुभ्रा द्विवेदी, बीसीए पाठ्यक्रम की चेयरपर्सन डॉ. विदुषी सिंह एवं बीबीए पाठ्यक्रम के चेयरपर्सन प्रो. आदिल खान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में आईटीएस – द एजुकेशन ग्रुप के वाइस चेयरमैन अर्पित चड्ढा ने छात्रों को टीम भावना और उत्कृष्टता के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएँ दीं।
हैकाथॉन में बीसीए, बीबीए और एमसीए पाठ्यक्रमों में 200 से भी अधिक छात्रों एवं लगभग 50 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में छात्रों को कुल 10 परिदृश्य (scenarios) दिए गए, जिनमें से किसी एक का चयन कर उन्हें समस्या का समाधान विकसित करना था। प्रतिभागियों ने ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी, क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग, सी, सी++, जावा, पायथन एवं वेब आधारित अनुप्रयोगों का उपयोग करते हुए सॉफ्टवेयर डेवेलप किए, जिन्हें निर्णायक मंडल द्वारा अत्यंत सराहा गया।
सायंकाल पुरस्कार वितरण समारोह में आई0 टी0 एस ग़ाज़ियाबाद के निदेशक (आई0 टी0 एवं यूजी) डॉ. सुनील कुमार पांडेय एवं यूजी कैंपस की वाईस प्रिंसिपल डॉ. नैंसी शर्मा ने इस फेस्ट के सफल एवं भव्य आयोजन तथ छात्रों के बड़ी संख्या में भाग लेने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी विजेता टीमों को बधाई दी तथा सभी प्रतिभागियों के उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे प्रतियोगिताएं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया एवं कहा की ऐसे कार्यक्रमों ने भाग लेने न केवल अपनी तकनीकी दक्षता को परखने का अवसर प्राप्त होता है वरन एक दूसरे को समझने, अन्य छात्रों के द्वारा किये जा रहे प्रयासों तथा टीम भावना के विकास में सहायक होते हैं।