गाजियाबाद। रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन द्वारा सयुक्त रूप से दिल्ली के दरियागंज स्थित आर्य अनाथालय के बच्चों को निशुल्क का कॉपी पेंसिल व खाद्य सामग्री वितरित की गई। जिसे पा कर बच्चे काफी खुश नजर आये।

रोटरी क्लब इंदिरापुरम गैलोर और रोटरी क्लब गाजियाबाद सैफरोन के पदाधिकारियों ने बताया कि दोनों क्लब समाजकल्याण, चिकित्सा और शिक्षा के क्षेत्र में काफी समय से कार्य कर रहे। इस कड़ी में दोनों क्लब ने सयुक्त रूप से कार्य करते हुए दिल्ली के दरियागंज स्थित आर्य अनाथालय में लगभग 100 बच्चों को कॉपी, पेंसिल के साथ साथ फ्रूटी, बिस्किट के पैकिट व अन्य पोष्टिक आहार उपलब्ध कराया गया है।
इस अवसर पर क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि बच्चों को कॉपी पेंसिल सहित अन्य सामग्री देने का मुख्य उद्देश्य बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ आवश्यक सामग्री भी उपलब्ध कराना है। उन्होने कहा कि व्यावहारिक जीवन में सफल होने के लिए शिक्षा बहुत आवश्यक है। शिक्षा के माध्यम से ही हम व्यक्तित्व, मानसिक कुशलता, नैतिक और शारीरिक शक्ति का विकास करना सीखते हैं। बिना शिक्षा के व्यक्ति अपने जीवन के सभी शैक्षिक लाभों से वंचित रह जाता है, इसलिए कहा गया है कि शिक्षा एवं मेहनत ही सफलता की कुंजी है।