Connect with us

उत्तर प्रदेश

पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार, एक आरोपी गोली लगने से घायल

गाजियाबाद। स्वाट टीम ग्रामीण एवं थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा करीब 15 दिन पूर्व मिले गोवंश के अवशेष फेंकने वाले गोकशों का खुलासा करते हुए दो बाइक सवार गोकश अपराधियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हाे गया है जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने  गिरफ्तार आरोपियों से बारदात से संबंधित अवैध शस्त्र , छुरा और रस्सी सहित अन्य सामान बरामद  किया है।

पुलिस के अनुसार  तीन फरवरी को स्वाट टीम डीसीपी ग्रामीण और थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा बाइक सवार 02 गौ तस्करों से हुई मुठभेड़ के दौरान चांद उर्फ अरशद  निवासी उझारी थाना सैदनगली जनपद अमरोहा वर्तमान निवासी पीली पट्टी जनता कॉलोनी थाना वेलकम जाफराबाद दिल्ली के पैर मे गोली लगने से घायल हुआ है। वही इस मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहे  दूसरे आरोपी क आहद  निवासी नाला थाना कोतवाली संभल को कांबिंग कर गिरफ्तार किया गया। जो थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में मिले चार गोवंशों के अवशेष फेंकने का मुख्य आरोपी है। जो एनसीआर क्षेत्र से होंडा सिटी में गाय चोरी कर दिल्ली में काटकर उनके अवशेषों को थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में सड़क किनारे नाले के पास गड्ढे में 02 प्लास्टिक के कट्टे में भरकर फेंक गए थे। इनके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे। फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों पर पर गोकशी/चोरी/ हत्या का प्रयास/शस्त्र अधिनियम आदि के मामला दर्ज कर लिया हैं साथ पुलिस इन आरोपियों का अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी कर रही है।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *