Connect with us

उत्तर प्रदेश

45 गर्भवती महिलाओं को किया गया पौष्टिक आहार किट का वितरण

गाजियाबाद। आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मातृ एवं शिशु अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहिबाबाद में शिविर लगा कर गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गई।शिविर में चिकित्सकों ने गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य परिक्षण कर स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की सलाह दिया। इस दौरान आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी द्वारा जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया। आरएचएएम फाउंडेशन के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव ने बताया कि पौष्टिक आहार किट में प्रोटीन पाउडर, फ्रूटी बिस्कूट अन्य पौष्टिक सामग्री समलित की गई है। उन्होंने बताया कि आरएचएएम फाउंडेशन और जिला रोटरी स्वास्थ्य जागरूकता मिशन द्वारा मातृ एवं शिशु अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंर्तगत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र साहिबाबाद में शिविर लगा कर 45 से अधिक जरूरतमंद गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया साथ ही उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं को उन्हे गर्भाअवस्था के समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया।

साहिबाबाद पीएचसी में आयोजित कार्यक्रम को डॉ. अलका, एसटीएस टीबी यूनिट से विष्णु, टीबी/एचआईवी आरटीएन यूनिट से पंकज, व सहयोगी स्टाफ ने उपस्थित गर्भवती महिलाओं को संबोधित कहा कि गर्भवती महिलाओं को खाने-पीने का ध्यान रखा जाना चाहिए साथ ही साथ समय समय पर डॉक्टर से भी सलाह लेते रहने चाहीए। इस दौरान आरएचएएम संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. धीरज भार्गव, रोटेरियन आभाष कंसल (कार्यकारी सदस्य), रोटेरियन मनीषा भार्गव, रोटेरियन साक्षी आभाष कंसल, रोटेरियन संदीप अग्रवाल, अध्यक्ष, आरसी गाजियाबाद ग्रीन, रोटेरियन प्रतीक भार्गव, अध्यक्ष, आरसी इंदिरापुरम गलोर, रोटेरियन श्वेता अग्रवाल और टीबीसी से विक्रम सिंह सहित अन्य लोगा भी मौजूद रहे।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *