गाजियाबाद। थाना टीलामोड़ पुलिस व सीएमओ गाजियाबाद की संयुक्त टीम द्वारा सूचना के आधार पर प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण के लिंग की जाँच करने वाले गैंग के पांच आरोपियों को इन्द्रप्रस्थ आवासीय योजना टीला कोठी गाजियाबाद गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वरुण उम्र करीब 20 वर्ष निवासी C – 21, अमन कॉलोनी शाहदरा दिल्ली, कपिल कुमार उम्र करीब 43 वर्ष निवासी 30/103 गली न. 6 विश्वाश नगर शाहदरा दिल्ली, संदीप उम्र करीब 41 वर्ष निवासी प्रशांत विहार लोनी , प्रमोद बैसला उम्र करीब 41 वर्ष निवासी गाँव गतोली थाना लोनी गाजियाबाद और सुमित कुमार उम्र करीब 23 वर्ष निवासी नवादा जिला बागपत के रुप में हुई है। थाना टीलामोड़ पुलिस व सीएमओ गाजियाबाद की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से 01 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीन, 01 प्रोब, 01 अडेप्टर, 01 जैली ट्यूब, 15,000/- रुपये व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साइकिल सहित गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने पर यह तथ्य प्रकाश में आए कि आरोपियों द्वारा गुरुग्राम, हरियाणा व अन्य जगहों से गर्भवती महिलाओं को उनके गर्भ में पल रहे बच्चे के लिंग की जाँच हेतु बुलाते है । जिसके लिए ये लोग गर्भवती महिलाओं से 15,000/-रूपये से 25,000/-रूपये तक लेते हैं तथा ये लोग प्रसव से पूर्व गर्भवती महिलाओं के भ्रूण की जाँच कर लिंग निर्धारण करने का काम करते है ।इसका मुख्य संचालन अभियुक्त कपिल करता है जो पूर्व में भी थाना लोनी बार्डर व दिल्ली में इस प्रकार के अपराधों में गिरफ्तार हो चुका है।