गाजियाबाद। न्याय खंड 2 सेंट्रल पार्क में पर्वतीय प्रवासी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित श्रीमद भागवत कथा के दूसरे दिन श्रद्धेय ब्यास द्वारा सुनाया गया प्रसंग को सुन कर कथा सुनने पहुचे श्रद्धालु भावविभोर होकर भगवान की भक्ति में लीन नजर आए। इस दौरान साहिबाबाद विधान सभा से विधायक और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सुनील शर्मा भी कथा पंडाल में पहुचे और भागवत कथा का श्रवण किया। साथ ही आयोजन समिति को उनके द्वारा कराई जा रही श्रीमद भागवत कथा के लिए साधुवाद किया।
इस दोराम समिति के अध्यक्ष सरदार सिंह रावत ( सागर रावत ) ने कहा कि इस कथा का आयोजन का उद्देश्य लोक कल्याण और विश्व शांति की कामना के लेकर किया गया है। इस दौरान मुख्य यजमान में संस्था के उपाध्यक्ष श्री आशीष जी का परिवार रहा। कथा के आयोजन को लेकर मोहन नेगी, चम्पा मनराल, अनीता लोहानी, रजनी इष्टवाल, शारदा ध्यानी, मंजू मैखुरी, राधा रावत, रणबीर, मेहरबान सिंह और रावत देवेशवर रावत अन्य लोग सभी अपनी सेवा दे रहे है।