गाजियाबाद। सीआईएसएफ 5वी वाहिनी गाजियाबाद के इंदिरापुरम परिसर में मिलेट्स मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान मेले में मिलेट्स से बने व्यंजनों के स्टाल लगाए गए साथ ही फ्री हेल्थ चेकअप का कैंप का भी आयोजन किया गया।
सीआईएसएफ 5वी वाहिनी गाजियाबाद के इंदिरापुरम परिसर में सरकारी आवास के ग्राउंड में 1700 बजे से 1900 बजे तक मिलेट्स मेला का आयोजन किया गया। इस दौरान वाहिनी के वरिष्ठ कमांडेंट लालमोहन ठाकुर और वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारी एवं बल सदस्य और उनके परिवार जन भी उपस्थित रहे। मेले मे सरसों का साग मक्का रोटी, स्वीट कॉर्न चैट, बाजारा की टिक्की टमाटर की चटनी एवं दही, मराठी थाली
, मल्टीग्रेन पराठा बूंदी रायता एवं अचार चटनी, चना रागी का सूप, आलू कोफ्ता एवं चटनी, राजस्थानी थली, रागी के समोसे, रागी के मसाला डोसा, इटली मूंग की खिचड़ी, रागी के लड्डू सहित अन्य व्यंजन प्रस्तुत किये गये। साथ ही इस दौरन लेक्रेस्ट अस्पताल वसुंधरा सेक्टर 4 द्वारा फ्री हेल्थ चेकअप का कैंप भी लगाया गया।